गरियाबंद जिला में खेल भावना और उत्साह का शानदार संगम, M.G. क्रिकेट क्लब की प्रतियोगिता बनी खेल प्रतिभा और अनुशासन की मिसाल

A wonderful confluence of sportsmanship and enthusiasm in Gariaband district, the competition of M.G. Cricket Club became an example of sports talent and discipline

गरियाबंद जिला में खेल भावना और उत्साह का शानदार संगम, M.G. क्रिकेट क्लब की प्रतियोगिता बनी खेल प्रतिभा और अनुशासन की मिसाल

गरियाबंद/भेजराडीह : गरियाबंद जिले के ग्राम घुटकू नवापारा/भेजराडीह में M.G. क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता ने खेल प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सीमित संसाधनों के बावजूद जिस जोश, उत्साह और व्यवस्थित ढंग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे मंच मिलने की जरुरत होती है.
पूरे आयोजन के दौरान खेल मैदान खिलाड़ियों की मेहनत, दर्शकों की गूंजती तालियों और रोमांचक मुकाबलों से गुलजार रहा. सुबह से शाम तक मैदान में खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ती रही और हर मैच में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था. इस प्रतियोगिता ने न सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. बल्कि गांवों के बीच आपसी भाईचारे और खेल भावना को भी मजबूत किया.

संगठित और अनुशासित आयोजन की सराहना
इस कामयाब आयोजन के पीछे आयोजन समिति की कड़ी मेहनत और बेहतर प्रबंधन रहा. आयोजन समिति के प्रमुख चिंता राम सिन्हा (कप्तान), नीलम नायक और साहिल निषाद (उप कप्तान) के साथ-साथ टीम सदस्य आदित्य यादव, दिनकर विश्वकर्मा, मोनिस सिन्हा, सुकलाल सोरी, शैलेन्द्र ठाकुर, देवेंद्र यादव, पेखन ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, सदानंद निषाद, एवन सिन्हा, दुर्गेश ठाकुर, शीतल ठाकुर एवं पुष्पेंद्र ठाकुर के सामूहिक नेतृत्व में प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित और कामयाब बनाया गया.
खिलाड़ियों का अनुशासन, समयबद्ध मैच संचालन और दर्शकों के लिए की गई व्यवस्थाएं इस आयोजन को एक आदर्श ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का रुप देती नजर आईं. खेल प्रेमियों और अतिथियों ने भी आयोजन समिति के प्रयासों की खुलकर तारीफ़ की.

रोमांचक फाइनल में धमना की शानदार जीत
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया. यह निर्णायक मैच ग्राम धमना (कोपेकसा, पिपरछेड़ी) और घुटकू नवापारा, जिला गरियाबंद की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन शानदार बल्लेबाजी, सधी हुई गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के दम पर धमना की टीम ने 31 रनों से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया.
मैच के दौरान हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट और हर विकेट पर दर्शकों की खुशी साफ झलक रही थी. फाइनल मुकाबले ने प्रतियोगिता के स्तर और खिलाड़ियों की मेहनत को पूरी तरह से दर्शाया.

समापन समारोह में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
फाइनल मैच एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ रहे. उन्होंने ग्रामीण अंचल में आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास करता है. बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल भी सिखाता है.
इस मौके पर कई विशिष्ट अतिथि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिनमें सरपंच घुटकू नवापारा श्रीमती हीराबाई ध्रुव, चिंटू साहू (डीकेएस शो रुम, गरियाबंद), उप सरपंच पुन्नी बाई नेताम, ग्राम पटेल जीतेश्वर साहू, क्लब के संरक्षक देवेश ठाकुर, कोच छगेश विश्वकर्मा एवं पूर्व सरपंच गुलशन ठाकुर शामिल रहे. सभी अतिथियों ने आयोजन समिति को कामयाब प्रतियोगिता के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच
M.G. क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न सिर्फ एक खेल आयोजन रही. बल्कि यह ग्रामीण युवाओं के सपनों और प्रतिभा को मंच देने का सशक्त प्रयास भी साबित हुई. आयोजन के समापन पर खिलाड़ियों और दर्शकों में अगली प्रतियोगिता को लेकर उत्साह और उम्मीद साफ नजर आई.
कुल मिलाकर, घुटकू नवापारा/भेजराडीह में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता गरियाबंद जिले के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन बनकर सामने आई. जिसने यह संदेश दिया कि गांवों से भी बड़े खिलाड़ी और बड़ी खेल कहानियां निकल सकती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB