नवजात शिशु के मौत की जानकारी सुनते ही पिता हुआ आक्रामक, तोड़ डाला चिकित्सालय में लगा पार्टिशन, खतरे में नवजात बच्चों जिंदगी

As soon as he heard about the death of the newborn baby the father became aggressive broke the partition in the hospital the life of the newborn child is in danger

नवजात शिशु के मौत की जानकारी सुनते ही पिता हुआ आक्रामक, तोड़ डाला चिकित्सालय में लगा पार्टिशन, खतरे में नवजात बच्चों जिंदगी

महासमुंद : महासमुंद स्थित जैन नर्सिंग होम में एक व्यक्ति अपने नवजात शिशु के मौत हो जाने की जानकारी सुनते ही बदहवास और आक्रामक हो गया. जिसके बाद वह चिकित्सक एवं वहां मौजूद महिला गार्ड के साथ गाली-गलौच और अभद्रता करने लगा. साथ ही चिकित्सालय में लगे पार्टिशन के कांच को हाथ से मारकर तोड़ दिया. जिससे कई नवजात बच्चों की जान खतरे में आ गई थी. बताया गया कि नवजात शिशु मृत अवस्था में चिकित्सालय में लाया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम बरोण्डा बाजार निवासी देवेन्द्र राजपुत अपने नवजात बेटा उम्र 1 दिन को जैन नर्सिंग होम महासमुन्द से लेकर आया था. जिसका परीक्षण नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई,  स्थानीय चिकित्सालय में ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. निधि शर्मा द्वारा किया गया. और ओ.पी.डी. पर्ची में चिकित्सक के मरीज का चेकअप के मुताबिक नवजात शिशु मृत अवस्था में चिकित्सालय में लाया गया था. जिसकी जानकारी चिकित्सक द्वारा देवेन्द्र राजपुत को दी गई. जिस पर देवेन्द्र राजपुत बदहवास और आक्रामक हो गया और चिकित्सक और वहां मौजूद महिला गार्ड के साथ गाली-गलौच और अभद्रता करने लगा.
इसके बाद उसे अन्य गार्डों द्वारा रोके जाने पर उसके द्वारा नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई,  स्थानीय चिकित्सालय में लगे पार्टिशन के कांच को हाथ से मारकर तोड़ दिया गया. जिससे पार्टिशन के उस पार अन्य नवजात बच्चों की जान खतरे में आ गई थी.
अन्य गार्डों द्वारा जब देवेन्द्र को चिकित्सालय के बाहर ले जाया गया. तब वह लगातार उनसे हाथा-पाई करते हुए गाली-गलौच करने लगा. जिस पर अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा चिकित्सालय में सेवा दे रहे आरक्षक पवन चन्द्राकर बैच नं. 513 को जानकारी दी गई और संबंधित पर काबू पाने हेतु पुलिस थाने में खबर दिये जाने के लिए निर्देशित किया गया.
बताया गया कि देवेन्द्र राजपुत के बेटे की मौत पहले ही हो चुकी थी फिर भी उसके द्वारा चिकित्सालय में इस तरह का कृत्य किया गया है जिससे अन्य नवजात बच्चों की जान खतरे में आ गई. साथ ही चिकित्सालय में कार्यरत महिला गार्ड व चिकित्सक के साथ गाली-गलौच भी किया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देवेन्द्र राजपुत के खिलाफ अपराध धारा 3-LCG, 115(2)-BNS, 296-BNS दर्ज कर विवेचना में लिया. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb