अतिरिक्त लोक अभिभाषक गोपाल को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, दो कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक भी सस्पेंड
Collector issued show cause notice to Additional Public Advocate Gopal, two employees dismissed, inspector also suspended
अतिरिक्त लोक अभिभाषक गोपाल को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़ : कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने अतिरिक्त लोक अभिभाषक गोपाल को न्यायालयीन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
अधिवक्ता पर आरोप है कि उन्होंने अदालत द्वारा स्वीकार किए गए वाद संशोधन की सूचना प्रशासन को नहीं दी. न ही इस बारे में शासन को अवगत कराया गया. जिसके परिणामस्वरूप उक्त वाद में संशोधन आवेदन पत्र के परिप्रेक्ष्य में जवाब दावा में पारिणामिक संशोधन न्यायालय के सामने पेश नहीं किया जा सका और अनावश्यक मामले में एक्स्ट्रा समय की मांग के लिए आवेदन पेश किया गया. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए हैं. वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
दो कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक भी सस्पेंड
कोण्डागांव : जिला श्रम विभाग में गुमास्ता लाइसेंस पंजीयन के बदले रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. जबकि श्रम उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जिला श्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
श्रम विभाग के संविदा कर्मचारी सिंधु नाथ मंडल और उमा शंकर साहू पर आरोप था कि वे गुमास्ता लाइसेंस पंजीयन के नाम पर आवेदकों से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को मिली थी. जिसके बाद जांच शुरु की गई.
कोण्डागांव के अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से दोनों संविदा लिपिकों को बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा, श्रम उप निरीक्षक निर्मल कुमार सोरी को सस्पेंड कर उनकी निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय तहसील कार्यालय बड़े राजपुर में पदस्थ किया गया है. वहीं, इस पूरे मामले में लापरवाही के लिए जिला श्रम अधिकारी आजाद सिंह पात्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



