धमतरी में जीजा ने साले के गले पर किया चाकु से जानलेवा वार, अब अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग, आरोपी फरार
In Dhamtari, brother-in-law stabbed his brother-in-law in the neck, now he is fighting a battle of life and death in the hospital, accused absconding
धमतरी : घरेलू विवाद के चलते जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे साला गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड में जीजा और साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि जीजा ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से साले के गले पर हमला कर दिया.
चाकू लगने से साला गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. घटना के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने नागरिकों से अपील किया कि अगर किसी को आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो फौरन पुलिस को खबर करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



