राजधानी में तेजी से बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, जनवरी से अक्टूबर 2024 तक 61 कत्ल के मामले दर्ज, आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला
Crime graph is increasing rapidly in the capital 61 murder cases registered from January to October 2024 RTI activist Kunal Shukla
रायपुर : छत्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यहां मारपीट हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट डकैती, बलात्कार सहित कई तरह के अपराध आए दिन हो रहे हैं. इसकी रोकथाम करने में और अपराध पर अंकुश और नियंत्रण करने में राज्य सरकार और पुलिस नाकाम होते जा रही है. इसकी वजह से मुजरिमों के हौसले और बुलंद ज्यादा हो गए हैं.
सोशल और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कुणाल शुक्ला के ने आरटीआई लगाकर खुलासा किया है कि जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर 2024 तक 61 कत्ल का मामला सामने आया है. इन आंकड़ों में नवंबर महीने के मामलेअभी शामिल नहीं हैं जिससे यह तादाद और भी बढ़ सकती है.
कुणाल शुक्ला ने कथित सुशासन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा रामराज उन्हीं को मुबारक हो जो इन्हें वोट देते हैं. बढ़ते अपराधों ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. और लोगों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है.
रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर जनता और सामाजिक संगठनों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. छत्तीसगढ़ में अपराध का यह बढ़ता आंकड़ा सरकार के लिए एक चुनौती बन चुका है. जनता उम्मीद कर रही है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस कदम उठाएगा.
नवंबर में विधानसभा थाना में हुए डबल मर्डर, पुरानी बस्ती में युवक को जिंदा जाने का मामला, कोतवाली में अज्ञात लाश मिलने के मामले समेत अन्य मामलों को जोड़ा जाए तो नवंबर में 5 से 6 मर्डर हो चुके हैं या हिंसा में लोगों की जान गई है.
राजधानी में हो रही चाकूबाजी रेप, लूट के आंकड़े अलग हैं. यह जानकारी कुणाल शुक्ला के आवेदन पर 14 नवंबर को जन सूचना अधिकारी एवं उपपुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



