किसान जल्द होंगे मालामाल, इस तरीके से करें कीवी की खेती...

Cultivate Kiwi : किसानों के लिए कीवी की खेती एक मुनाफे की खेती मानी जाती है. इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वैसे तो कीवी की पौध दिसंबर से लेकर जनवरी माह तक लगाई जाती है.

किसान जल्द होंगे मालामाल, इस तरीके से करें कीवी की खेती...

Cultivate Kiwi : किसानों के लिए कीवी की खेती एक मुनाफे की खेती मानी जाती है. इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वैसे तो कीवी की पौध दिसंबर से लेकर जनवरी माह तक लगाई जाती है. लेकिन मई से लेकर सितंबर के बीच में इन पौधों के ग्रोथ का समय रहता है. साथ ही एक दो साल के पौधों में भी खासा ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि, ये ही आने वाली पैदावार को तय करेंगे.

उत्तराखंड में कीवी की बागवानी से लाखों की कमाई - NEWS LIVE 24x7

गढ़वाल विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तेजपाल बिष्ट ने बताया वैसे तो कीवी की गोल्डन व रेड फ्लैश वैरायटी की डिमांड सबसे अधिक रहती है. लेकिन, उत्तराखंड में फिलहाल ग्रीन फ्लैश वैरायटी की खेती हो रही है. हालांकि, गोल्डन व रेड फ्लैश की खेती करने की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है.

कीवी की खेती कैसे करें (kiwi Farming) 2023 -

डॉ टीएस बिष्ट ने कहा कीवी की खेती करते समय मुख्य रूप से कुछ चीजों को ध्यान देने की आवश्यकता है. कहते हैं कि उत्तराखंड में कीवी की खेती उपयुक्त है. वर्तमान में कलमी पौधों को ही किसान लगाना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, इनमें 3 साल में ही प्रोडक्शन शुरू हो जाता है.

Kiwi farming can make farmers rich this is the whole way of farming | कीवी  की खेती किसानों को बना सकती है अमीर, ये है खेती करने का पूरा तरीका | TV9  Bharatvarsh

उन्होंने कहा शुरूआती समय में जब कीवी की बेल बड़ी हो रही होती है. उस दौरान उसे टीबार (लोहे के एक टी आकार का स्टैंड) पर अच्छे से फैलने के लिए रास्ता दें. इससे कि वह अच्छे से टीबार की सहायता से अपना स्थान बना लें. साथ ही सपोर्ट के लिए रस्सी का सहारा भी लेना चाहिए. ताकि दूर-दूर तक बेल फैले और जब उसमें फल आए. तो वो आसानी से पत्तियों के नीचे झुक जाएं.

Open photo

कीवी की खेती में वैसे तो पानी की अधिक आवश्यकता नहीं है. लेकिन, शुरुआती समय में पानी देना बहुत जरूरी है. अगर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से पानी पौधों तक पहुंचाया जाए तो इससे पानी की अधिक खपत होने से भी बचा जा सकता है. उन्होंने बताया शुरुआती 2- 3 सालों में अगर अच्छे से देखभाल कर ली तो यह बहुत अच्छा मुनाफा देने की काबिलियत रखने वाली फसल है.

Open photo

कीवी एक औषधीय फल है. यह कई बीमारियों को दूर करने से लेकर शरीर को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता है. डेंगू से लेकर प्लेटलेट्स कम होने या इम्यून सिस्टम मजबूत करने में कीवी बेहतर विकल्प है. डॉक्टर भी कीवी खाने की सलाह देते हैं. इसका एक फल 40 से 60 रुपये तक में बिकता है.(एजेंसी)