नवापारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आरोग्यम परम् धनम के तहत निशुल्क आयुष जरा चिकित्सा शिविर का आयोजन

Free medical camp in Nawapara Free Ayush geriatric camp organized under Ayushman Arogya Mandir Arogyam Paramam Dhanam

नवापारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आरोग्यम परम् धनम के तहत निशुल्क आयुष जरा चिकित्सा शिविर का आयोजन

गोबरा नवापारा : नगर मुस्लिम समाज द्वारा सराहनीय प्रयास लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आरोग्यम परम् धनम के तहत निशुल्क आयुष जरा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर वासियों के साथ-साथ आस पास अंचल के ग्रामीण लोगों ने भी इस शिविर का लाभ लिया इस शिविर में 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों की एचबी, शुगर, बीपी, का जांच किया गया. 
साथ ही स्नेहन स्वेदन के क्रियाओं में लम्बे समय से दर्द संबंधी समस्या दूर लोगों का हुआ. वही शिविर में पंचकर्म थैरेपी क्रिया से वात व्याधि, चर्म रोग, पाचन क्रिया, मधुमेह, रक्तचाप जैसे बहुत से बीमारियों से लोगों परिक्षण का थैरेपी किया गया. जिससे लोगों को इसका फायदा भी मिला। इस मुफ्त आयुष जरा चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ.शगुप्ता कुरैशी, तोषण साहू फार्मसिस्ट, उकेश्वरी कुर्रे, धर्मेंद्र ध्रुव राजेश साहू इन सभी लोगों का विशेष योगदान रहा. 
जरा चिकित्सा शिविर के मुख्य आयोजन कर्ता के नगर मुस्लिम समाज द्वारा किया गया. इस मौके पर समाज के लोगों में हाजी मुस्ताक ढेबर, हाजी अरशद चांगल, हाजी मोहम्मद अतहर रिजवी, मोहम्मद मकसूद सुल्डा, मोहम्मद अजहर रिजवी, मोहम्मद शकील सोलंकी, मोहम्मद अनस रिजवी, मोहम्मद अजहर खत्री, मोहम्मद हमीद खत्री और मोहम्मद जुनैद सोलंकी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc

7v4AU8DYccDDrQlb