33 महिलाओं को बर्बरता पूर्वक निर्वस्त्र कर बेदम पिटाई के मामले में किरणमयी नायक ने राज्यपाल से की शिकायत, गवर्नर ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

Kiranmayi Nayak complained to the Governor in the case of brutally stripping and beating 33 women the Governor asked for a report from the state government

33 महिलाओं को बर्बरता पूर्वक निर्वस्त्र कर बेदम पिटाई के मामले में किरणमयी नायक ने राज्यपाल से की शिकायत, गवर्नर ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

रायपुर : कवर्धा जिला के लोहारीडीह गांव में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस पिटाई के मामले में महिला आयोग की शिकायत पर राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने महिला आयोग को भी कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है। राज्यपाल के अवर सचिव ने अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र भेजकर महिला आयोग की जांच प्रतिवेदन भेजा है. इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत कराने कहा है.
महिला आयोग ने कहा था कि लोहारीडीह में 33 महिलाओं को बर्बरता पूर्वक निर्वस्त्र करके बेदम पिटाई की गई थी. बाद में उन्हें दुर्ग महिला जेल में बंद कर दिया गया था. जिसकी इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के जरिए खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने स्वत: संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ महिला जेल दुर्ग का निरीक्षण किया था. जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार कर सम्पूर्ण गोपनीय दस्तावेज ई मेल के जरिए भेजा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb