18 दिन के बच्चे को सुलाकर पानी भरने गई मां, दुधमुंहे मासूम का अपहरण, 2 घंटे में पुलिस ने किया बरामद, हिरासत में महिला और युवक, पूछताछ जारी

Mother went to fetch water after putting her 18 day old child to sleep infant kidnapped police recovered within 2 hours woman and youth in custody interrogation continues

18 दिन के बच्चे को सुलाकर पानी भरने गई मां, दुधमुंहे मासूम का अपहरण, 2 घंटे में पुलिस ने किया बरामद, हिरासत में महिला और युवक, पूछताछ जारी

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा पुलिस ने प्रभावी नाकेबंदी और त्वरित कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा से किडनैप हुए बच्चे को महज 2 घंटे में सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में 2 संदेहियों को गिरफ्तार किया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे ज़िले की पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन में शानदार सहयोग प्रदान किया.
बता दें कि बचेली के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अपने 18 दिन के दूधमुंहे बच्चे को घर में लिटाकर पानी लेनी गई. लेकिन जब वह वापस लौटी तो बच्चा वहां मौजूद नहीं था. इसके बाद घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को ढूंढने की कार्रवाई शुरु की.
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण की इस घटना में शामिल महिला का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है. बच्चे के परिवार वालों से पहले ही उसकी जान पहचान थी. महिला बच्चे की देखभाल भी करती थी. पुलिस ये मानकर चल रही है की बच्चे के साथ आकर्षित होते हुए उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा. घटना में एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस युवक ने महिला और बच्चे को लेकर वहां से भागने में मदद की थी.
दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फौरन इलाके में नाकेबंदी कर दी गई. इसके अलावा आपपास के जिलों में भी संपर्क किया गया. इसी कड़ी में जगदलपुर के कोड़ेनार थाना के चेकिंग के दौरान 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. इनके पास से बच्चे को महज 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया है. घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb