पुलिस एनकाउंटर: में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत, एसपी- साथियों ने बम फेंककर छुड़ाना चाहा; राइफल छीनकर भागा तो मारा गया
Police encounter: Notorious gangster Aman Sahu dies, SP- his associates tried to free him by throwing bombs; he was killed when he snatched his rifle and ran away

रायपुर/झारखंड : रांची: झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में 150 से भी ज्यादा आपराधिक वारदात अंजाम देने वाला कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अमन राजधानी के तेलीबांधा में कारोबारी पर गोली चलाने के मामले में उसका नाम सामने आने के बाद रायपुर की जेल में बंद था. बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग में NTPC अधिकारी की हत्या के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी. जिसके चलते रांची पुलिस उसे रायपुर से झारखंड ले जा रही थी.
यह मुठभेड़ पलामू जिले के चैनपुर में हुई है. अमन पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल में बंद था. झारखंड पुलिस ने उसे हाल में अंजाम दी गई घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस की टीम उसे सोमवार की रात रायपुर से लेकर रांची ला रही थी. बताया गया कि रायपुर से रांची के रास्ते में चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा नामक जगह पर अमन के गैंग के सदस्यों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला किया. इससे पुलिस की गाड़ी असंतुलित हो गई.
अमन साहू ने मौके का फायदा उठाकर STF जवान से इंसास राइफल लूट ली और पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें अमन साहू मारा गया. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू की मौत की पुष्टि की है.
अमन साव से मुठभेड़ के दौरान हवलदार राकेश कुमार घायल हो गए. जिन्हें मेदिनीनगर के MMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद ग्राउंड जीरो की तस्वीरें सामने आई है.
झारखंड पुलिस का इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की. इनकाउंटर में अपराधी मारे गए. अकेले दम पर पीके ने अपराधियों का इनकाउंटर किया. अमन साव का इनकाउंटर भी पीके ने किया. पीके वर्त्मना में एटीएस में डीएसपी हैं.
अमन रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का रहने वाला था. आपराधिक मामलों की जांच में यह बात सामने आई थी कि अमन साहू के बारे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हैं. वह पूर्व में झारखंड की सरायकेला जेल में बंद था. 14 अक्टूबर, 2024 को छत्तीसगढ़ की पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर ले गई थी. तभी से वह रायपुर जेल में बंद था.
अमन साहू दो मामलों में अदालत से सजायाफ्ता था. झारखंड के रामगढ़ के एक आपराधिक मामले में उसे छह साल और लातेहार के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी. तीन दिन पहले रांची में कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी अमन साहू के गैंग ने ली थी. अमन के सबसे खास गुर्गे मयंक सिंह ने इसे लेकर बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था.
शनिवार को हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव हत्याकांड में भी पुलिस को अमन साहू गैंग का हाथ होने का शक था. इन दोनों मामलों में पुलिस उससे पूछताछ करना चाहती थी. सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अमन साहू जैसे गैंगस्टर जेल से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI