सज-धजकर दुल्हनिया लेने खुद ट्रैक्टर चलाते पहुंचा दूल्हा, फिर बारात में किया जमकर डांस, दुल्हन भी देख रह गई हैरान, वीडियो जमकर वायरल
The groom himself arrived driving a tractor to pick up the bride, all dressed up, then danced fiercely in the wedding procession, the bride was also surprised to see this, the video went viral

सतना : सतना जिले के नागौद में एक अजब-गजब बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी ब्याह रचाने ट्रैक्टर पर सवार होकर दुल्हन के द्वार पर पहुंचा. दूल्हे के इस अनूठे अंदाज को देखकर सभी की निगाहें उस पर टिक गई. विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर अपने घर चला गया. दूल्हे का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं सड़क किनारे बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई.
इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से अपनी सादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. कहीं दूल्हे की बारात लग्जरी कार तो कहीं बग्घी और रथ के साथ जाती है. लेकिन एक अनोखी बारात जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. यह मामला मध्य प्रदेश सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में सेमरी गांव का है
यहां सेमरी निवासी दूल्हा सुजीत सिंह 21 जनवरी को अपने घर से बारात लेकर नागौद पहुंचा. उनकी शादी नागौद के अकौना साठिया गांव की अर्पणा सिंह से संपन्न हुई. शादी का पूरा कार्यक्रम नागौद के निजी मैरिज गार्डन से किया गया. इस बीच बारात में लोगों को दूल्हे का अनोखा अंदाज में नजर आया. दुल्हा कार, बग्घी और रथ को छोड़कर झूमते-नाचते बारातियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा. ट्रैक्टर के आगे दूल्हे के रिश्तेदार और दोस्त बाजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे.
दुल्हन भी दूल्हे की एंट्री देखकर दीवानी हो गई.
बारात नागौद के मार्ग से गुजरते वक्त दूल्हा लोगों के आर्कषण का विषय बना हुआ था. बारात मैरिज गार्डन तक पहुंचने तक लोगों की निगाहें उस पर टिकी हुई थीं. यह बारात पूरे नागौद क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई. इस बारे में दूल्हे सुजीत ने बताया "मैं किसान का बेटा हूं. ट्रैक्टर हमारी खेती-किसानी की पहचान है. अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिए मैं ट्रैक्टर चलाकर बारात के साथ दुल्हन लेने के लिए पहुंचा था."
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI