भीषण सड़क हादसा, ट्रक की जोरदार टक्कर से ऑटो सवार 10 की दर्दनाक मौत, 4 घायल, इधर-उधर बिखरी लाशें, मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
10 auto riders died tragically due to heavy collision with truck 4 injured dead bodies scattered here and there created panic Chief Minister expressed grief
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. यह हादसा कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ.
सुबह बिलग्राम क्षेत्र में माधोगंज रोड के रोशनपुर इलाके में एक डीसीएम और ऑटो की की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
इस दर्दनाक हादसे की भयावयता का आलम ये था ऑटो की पूरी छत ही उड़ गई. टक्कर के बाद अंदर बैठी सवारियां छिटककर बाहर गिर गईं. सड़क पर लाशें ही लाशें बिखरी थीं. मृतक में 6 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं.
एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में यह टक्कर होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है और ऑटो चालक की पहचान की जा रही है. मृतकों और घायलों के परिजनों को इसकी खबर दी जा रही है. घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अच्छा इलाज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि डीसीएम ट्रक की स्पीड काफी तेज थी. एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ये दर्दनाक हादसा हुआ. अनियंत्रित डीसीएम के सामने अचानक ऑटो आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ऑटो उछलकर दूर गिरा और कई फीट तक सड़क पर घिसटता चला गया.
मृतक आसपास के क्षेत्र के ही बताये जा रहे है. सड़क हादसा बिलग्राम कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर हाईवे पर हीरा रोशनपुर गांव के पास करीब साढ़े बारह हुआ. जब माधवगंज से सवारी बैठा कर एक ऑटो बिलग्राम की तरफ आ रहा था.
रास्ते में हीरा रोशनपुर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो सामने से आ रही एक डीसीएम से टकराकर पलट गया. ऑटो में 15 सवारियां सवार थी. मृतकों में माधुरी और सुनीता नाम की दो महिलाओं की पहचान हुई है जबकि बाकी की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. घायलों में रमेश, संजय, विमलेश आनंद और किशोर शामिल हैं. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है.
बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के आदेश दिया और घायलो के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने के लिए कहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



