नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, आरोपी उमेश विष्णु गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Threat to bomb Nitin Gadkari's Nagpur residence, panic ensues, accused Umesh Vishnu arrested, interrogation continues

नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, आरोपी उमेश विष्णु गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नागपुर : नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह धमकी रविवार सुबह 8:46 बजे दी गई थी, जिसमें गडकरी के वर्धा रोड स्थित आवास को 10 मिनट के भीतर उड़ाने की बात कही गई थी. कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और प्रतापनगर थाने को खबर किया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की. आरोपी की पहचान उमेश विष्णु राउत के रुप में हुई. जिसे बीमा अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी तुलसीबाग रोड, महल का निवासी है. और मेडिकल चौक के पास एक देशी शराब की दुकान में काम करता है. उसने अपने मोबाइल नम्बर 74985 79746 से गडकरी के नागपुर जिले के वर्धा रोड स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जो तुलसी बाग रोड, महाल, बीमा दवाखाना, सक्करदरा क्षेत्र निवासी उमेश विष्णु राउत के नाम पर पंजीकृत है
ज़ोन 1 के पुलिस उपायुक्त (DCP) ऋषिकेश रेड्डी ने जानकारी दी कि यह कॉल 112 इमरजेंसी नंबर पर सुबह करीब 9 बजे आई थी. जैसे ही यह खबर मिली, बम निरोधक दस्ता (BDS) सक्रिय किया गया और गडकरी के सुरक्षा स्टाफ को सतर्क कर दिया गया. पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. इससे स्पष्ट हुआ कि कॉल सिर्फ एक झूठी धमकी थी.
गडकरी उस समय नागपुर में ही मौजूद थे. लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा को लेकर सभी जरुरी कदम उठाए गए हैं. और इलाके की निगरानी कड़ी कर दी गई है. आरोपी को धमकी देने वाले मोबाइल नंबर से ट्रैक कर पकड़ा गया. अब उससे पूछताछ चल रही है कि उसने ऐसा कृत्य क्यों किया और उसका मकसद क्या था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB