दिल्ली में लाल किले के पास I-20 कार में हुआ बम धमाका, विस्फोट में 10 लोगों की मौत, 20 घायल, टूटे पुर्जों से तलाशा जा रहा गाड़ी नंबर
A bomb exploded in an I-20 car near the Red Fort in Delhi, killing 10 people and injuring 20 others. The vehicle's number is being traced from the broken parts.
दिल्ली : दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रही एक कार में हुआ. ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई. कई कारें इस आग की चपेट में आईं और इस वजह से अब तक 8 लोगों के मरने और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना के बाद राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की सभी पहलुओं से व्यापक जांच की जाएगी और घटनास्थल से लिए गये नमूनों की जांच तथा विश्लेषण के बाद ही घटना के बारे में ठोस जानकारी मिले सकेगी. अमित शाह मंगलवार सुबह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में इस पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना को लेकर लिखा, ‘दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में कई अनमोल जानें गई हैं. इस दुःख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सरकार को इस विस्फोट की शीघ्र और गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए. जो एक उच्च सुरक्षा और अक्सर भीड़-भाड़ वाली जगह पर हुआ है. ताकि इस चूक और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके.
दिल्ली के लाल किले के पास I20 कार में धमाका हुआ. जिसमें तीन लोग सवार थे. विस्फोट कार के पीछे हुआ. लेकिन मौके पर कोई बड़ा गड्ढा नहीं बना. घायल और मृतकों के शरीर पर जलने या कीलों/तारों के निशान नहीं मिले. अगर यह उच्च तीव्रता का या IED होता, तो अक्सर ये निशान मिलते हैं. विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है. उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पड़ने या जलने के निशान नहीं हैं. आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं.
दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल फोरेंसिक टीम टूटे पुर्ज़ों से कार का नंबर तलाश रही है और जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी और कारण से हुआ. विस्फोट कार के पीछे के हिस्से में हुआ. घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है.
मृतकों में से दो की पहचान अशोक कुमार (34), निवासी अमरोहा, यूपी और अमर कटारिया (35) निवासी- श्रीनिवासपुरी, दिल्ली के रुप में हुई है. इसके अलावा अन्य छह मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद से लाल किले में पर्यटकों के प्रवेश को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस बारे में दिल्ली के चीफ आर्कोलोजिस्ट डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विस्फोट के बाद से पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान करने में जुटी है. जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसके जले हुए और टूटे हुए पुर्ज़ों की मदद से टीम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तलाशने की कोशिश कर रही है. जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में लगी हैं कि यह धमाका महज एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और कारण है.
धमाके में लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे पूरी तरह टूटकर चारों ओर बिखर गए. धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और 20 घायल हैं. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचाए गए हैं. जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और पास खड़ी करीब 5-6 गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मलबे के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल को पूरी तरह सील कर जांच में जुट गई हैं. बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम धमाके की वजह पता करने में लगे हैं. प्रारंभिक जांच में धमाके को हाई-इंटेंसिटी का बताया गया है. एनआईए की टीम को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. जो दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर आगे की छानबीन करेगी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह विस्फोट किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ये नंबर निम्नलिखित हैं…
दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112 (24 घंटे, मिसिंग पर्सन बताने पर जांच की जाएगी)
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम: 011-22910010 या 011-22910011
LNJP अस्पताल (जहां ज्यादातर घायल हैं): 011-23233400, इमरजेंसी 011-23239249 (अस्पताल जाकर या फोन पर पूछताछ कर सकते हैं)
दिल्ली फायर सर्विस: 101
एम्बुलेंस: 102 या 108
AIIMS ट्रॉमा सेंटर (अगर कोई वहां शिफ्ट हुआ): 011-26594405
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
1. शायना परवीन पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह, ख्वाब बस्ती, मिर्फ़ रोड, शकूर की डंडी, दिल्ली (घायल)
2. हर्षुल पुत्र संजीव सेठी, गदरपुर, उत्तराखंड (घायल)
3. शिवा जायसवाल पुत्र अज्ञात, देवरिया, उत्तर प्रदेश (घायल)
4. समीर पुत्र अज्ञात, मंडावली, दिल्ली – (घायल)
5. जोगिंदर पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली (घायल)
6. भवानी शंकर सहरमा पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली (घायल)
7. अज्ञात (मृत)
8. गीता पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली (घायल)
9. विनय पाठक पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली (घायल)
10. पप्पू पुत्र दूधवी राम, आगरा, उत्तर प्रदेश (घायल)
11. विनोद पुत्र विशाल सिंह, बटजीत नगर, दिल्ली (घायल)
12. शिवम झा पुत्र संतोष झा, उस्मानपुर, दिल्ली (घायल)
13. अज्ञात (अमान) (घायल)
14. मोहम्मद शहनवाज पुत्र अहमद जमन, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
15. अंकुश शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा, ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा (घायल)
16. अशोक कुमार पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) (मृत)
17. अज्ञात- (मृत)
18. मोहम्मद फारुख पुत्र अब्दुल कादिर, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
19. तिलक राज पुत्र किशन चंद, रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश (घायल)
20. अज्ञात (घायल)
21. अज्ञात ( मृत)
22. अज्ञात ( मृत)
23. अज्ञात (मृत)
24. मोहम्मद सफवान पुत्र मोहम्मद गुफ़रान, सीता राम बाजार, दिल्ली (घायल)
25. अज्ञात (मृत)
26.मोहम्मद दाऊद पुत्र जानुद्दीन, अशोक विहार, लोनी, गाज़ियाबाद (घायल)
27. किशोरी लाल पुत्र मोहन लाल, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली (घायल)
28. आज़ाद पुत्र रसूलुद्दीन, पांचवीं पुश्ता, कर्तार नगर, दिल्ली (घायल)
डॉक्टरों ने अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है.



