देशी शराब दुकान के सामने विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

A dispute in front of a liquor store led to a young man being stabbed to death, causing a stir. Police arrested three accused, including a minor.

देशी शराब दुकान के सामने विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

महासमुंद : महासमुंद में देशी शराब दुकान के सामने सितली नाला के पास एक व्यक्ति जितेंद्र साहू के शरीर में कई जगहों पर चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया. और पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम शेर निवासी जितेंद्र साहू अपने भाई रोहित साहू के साथ 19 जनवरी 2026 को महासमुंद आया हुआ था. काम निपटाने के बाद शाम करीब 5:30 बजे दोनों गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सितली नाला के पास देशी शराब दुकान के सामने सड़क पर वे कुछ देर रुके थे. तभी जितेन्द्र साहू शराब भट्ठी की तरफ गया. जहां कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू, दिलीप बघेल उर्फ भैरा और अरुण उर्फ छोटू कुम्हार ने मिलकर उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरु कर दी.
मारपीट के दौरान कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू ने चाकू जैसे धारदार हथियार से जितेन्द्र साहू की बाईं जांघ पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके अलावा चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई. घायल हालत में युवक वहीं गिर पड़ा और तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद परिजन उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल महासमुंद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की जानकारी मृतक के पिता धनेश साहू को दी गई. जिसके बाद परिजन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
घटना को प्रत्यक्ष रुप से चंद्रहास साहू ने देखा और घटना की जानकारी रेखराम यादव, रेखराम ध्रुव और सुखनंदन पटेल निवासी ग्राम शेर को दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस और 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB