छुट्टी पर गांव गए जवान ने की खुदकुशी, घर में सोते समय खुद के पिस्टल से कनपटी पर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस, 2 महीने में 7वीं मौत

A soldier who had gone to the village on leave committed suicide shot himself on his temple while sleeping at home police engaged in investigation 7th death in 2 months

छुट्टी पर गांव गए जवान ने की खुदकुशी, घर में सोते समय खुद के पिस्टल से कनपटी पर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस, 2 महीने में 7वीं मौत

कोंडागांव : कोंडागांव जिले में सुबह एक बस्तर फाइटर ने खुद को गोली मारकर जान ले ली. जवान छुट्टी पर फरसगांव ब्लाक अंतर्गत अपने गांव ग्राम बारदा गया हुआ था. इसी दौरान उसने अपने घर में ही अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार दी. घटना उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के बारदा का रहने वाला जवान हरीलाल नाग पिता लक्खू राम नाग बस्तर फाइटर्स में पदस्थ था. उनकी पोस्टिंग​​​​​​ धनोरा थाने में थी. बताया जा रहा है कि नक्सल गतिविधियों की सूचना लेने वह अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान उन्होंने देर रात सोते समय खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया. 
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. जवान ने अपनी जान क्यों ली? इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं खबर मिलते ही फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह समेत स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
एसपी वाय अक्षय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरिलाल नाग की खुदकुशी की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb