12 बाइकों को मारी टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, 5 घायल, बाल-बाल बचा सांसद नाग का काफिला

A speeding car hit 12 bikes and went out of control and climbed onto a divider 5 injured MP Nags convoy narrowly escaped

12 बाइकों को मारी टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, 5 घायल, बाल-बाल बचा सांसद नाग का काफिला

भानुप्रतापपुर : भानुप्रातपपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुख्य चौक में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी 12 बाइकों को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि बाइक के पास खड़े 5 लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वही इस हादसे में सांसद भोजराज नाग का काफिला भी बाल-बाल बचा.
मिली जानकारी मुताबिक भानुप्रातपपुर में मुख्य चौक में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी 12 बाइकों को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. इस हादसे में चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वही इस हादसे के बाद सांसद भोजराज नाग घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb