व्हाट्सएप ग्रुप में सीता माता और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, थाने में शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग
Derogatory comments against Sita Mata and PM Modi in WhatsApp group, complaint lodged in police station, demand for action
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर धार्मिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया है. मामला “छत्तीसगढ़ ब्राह्मण विकास परिषद” नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा है. जहां एक सदस्य द्वारा माता सीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार अपमानजनक, अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा था.
ग्रुप के सक्रिय सदस्य भोला तिवारी ने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 94063 23082 का धारक 23 मई से लगातार पीएम मोदी और माता सीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है.
तिवारी ने बताया कि ग्रुप के अन्य सदस्य, जैसे राजेश शुक्ला और समीर शुक्ला, कई बार उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास कर चुके हैं. लेकिन वह न सिर्फ अपनी टिप्पणियों से बाज नहीं आ रहा. बल्कि ग्रुप के सदस्यों को धमकी भी दे रहा है कि वह सभी को “लटका देगा” और “जेल भिजवा देगा”
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और ग्रुप के सदस्य सिविल लाइन थाना पहुंचे. अधिवक्ता समीर शुक्ला के जरिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें आरोपी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, देशद्रोह और आपराधिक मानहानि जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



