शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बाप-बेटों ने किया 50 करोड़ की ठगी, हर महीने 10% मुनाफे का दिया झांसा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Father-son duo defrauded Rs 50 crore in the name of investment in share market, lured people with 10% profit every month, 3 accused arrested

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बाप-बेटों ने किया 50 करोड़ की ठगी, हर महीने 10% मुनाफे का दिया झांसा, 3 आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ की कबीरधाम पुलिस ने 50 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर  24 को प्रार्थी शिव सोनी निवासी कबीरधाम ने थाना कबीरधाम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चिटफंड कम्पनी के संचालक धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे सभी निवासी कबीरधाम ने 10 प्रतिशत हर महिना मुनाफा और एक साल बाद मूल रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. इस पर थाना कबीरधाम में धारा 420, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
लगातार कई दिनों की मेहनत, दस्तावेजी सबूतों की जांच और कई जिलों में दबिश देने के बाद आरोपियों को 19 अगस्त को धरदबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम दस्तावेज और ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों के सबूत भी जब्त किया.
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने सिर्फ कबीरधाम जिले में ही करीब 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी की है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित दुसरे जिलों में इनके खिलाफ कुल करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. आरोपियों ने ठगी की रकम से बिलासपुर में 57 लाख रुपये की जमीन, कबीरधाम में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की जमीन और टाटा हैरियर व अर्टिगा जैसी लग्जऱी गाडिय़ाँ खरीदीं.
आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. कबीरधाम पुलिस की टीम ने कई जिलों में लगातार दबिश दी. बैंक ट्रांजेक्शन खंगाले और सबूतों को एक-एक कर जोड़ा. जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई.
आरोपी
धर्मेश धुर्वे पिता नारायण प्रसाद धुर्वे उम्र 35 साल
यतीन्द्र धुर्वे पिता नारायण प्रसाद धुर्वे उम्र 29 साल
नारायण प्रसाद धुर्वे पिता स्व लखनलाल धुर्वे उम्र 56 साल
सभी निवासी वार्ड क्रमांक 11, मठपारा, कबीरधाम छत्तीसगढ़
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t