रिहायशी इलाके में लगाया जा रहा मोबाइल टावर, रेडिएशन के खतरे को लेकर आम जनता कर रही विरोध प्रदर्शन, वार्डवासी आक्रोशित

Mobile tower is being installed in the residential area, general public is protesting about the danger of radiation, ward residents are angry

रिहायशी इलाके में लगाया जा रहा मोबाइल टावर, रेडिएशन के खतरे को लेकर आम जनता कर रही विरोध प्रदर्शन, वार्डवासी आक्रोशित

बिलासपुर/मल्हार : बिलासपुर जिले के मल्हार नगर पंचायत में लगाये जा रहे मोबाइल टावर का विरोध किया जा रहा है. रिहाईशी इलाके में लगाये जा रहे इस मोबाइल टावर के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. वही आम जनता से सुनवाई किये बगैर नगर पंचायत द्वारा एनओसी भी प्रदान कर दिया गया है. जिससे वार्डवासी खासे आक्रोशित हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में स्थित खसरा नंबर 878/7, 882/4 जो कि कृषि भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है. वहां बिना डायवर्सन के मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. जिसके लिए सरकारी विभागों से आंख मूंद कर परमिशन भी जारी कर दिया गया है. लेकिन जब इसकी जानकारी क्षेत्रवासियों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध शुरु कर दिया है.
क्षेत्रवासियों के मुताबिक मोबाईल टॉवर से निकलने वाला रेडिएशन उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह है. उन्होंने वैज्ञानिक नजरिए से मोबाइल टावर को आबादी क्षेत्र से दूर रखना ही सही बताया। साथ ही एक परिजन के कैंसर से मौत होने की घटना को भयभीत करने वाली वजह बताया है. जिसमें रेडिएशन भी जिम्मेदार हो सकता है. लिहाजा रिहायशी इलाके में लगाये जा रहे मोबाइल टावर से सभी स्वास्थ्य गत कारणों को लेकर डरे हुए हैं. जो इसका विरोध कर रहे हैं.
क्षेत्रवासियों ने मोबाईल टॉवर वहां नही लगाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है और अपनी परेशनी से अवगत कराया है. फ़िलहाल जनहित के इस मुद्दे में क्षेत्रवासियों ने एक होकर मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध किया है. जो स्थानीय प्रशासन के बिना जांच पड़ताल के एनओसी दिए जाने को लेकर भी बेहद नाराज हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI