रील बनाने की शौकीन पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, शराब पार्टी के बाद तकिए से मुंह दबाया, फिर नीले ड्रम में लाश को रखकर डाला नमक

Wife, who is fond of making reels, murdered her husband with her lover, after a drinking party, she covered his mouth with a pillow, then put the dead body in a blue drum and added salt

रील बनाने की शौकीन पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, शराब पार्टी के बाद तकिए से मुंह दबाया, फिर नीले ड्रम में लाश को रखकर डाला नमक

खैरथल तिजारा : राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक हंसराज की पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने कैसे इस मर्डर को अंजाम दिया था. 
मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त की रात आदर्श नगर कालोनी के एक मकान में हंसराज, उसकी पत्नी और मकान मालिक जितेंद्र ने शराब पार्टी की. इसी दौरान सुनीता और जितेंद्र ने तकिए से दबाकर हंसराज की हत्या कर दी. दोनों पूरी रात शव के पास बैठे रहे. अगले दिन सुबह उन्होंने शव को घर में रखे नीले ड्रम में डाला और उसमें नमक भर दिया. इसके बाद जितेंद्र बाइक से सुनीता और उसके तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया.
जांच में सामने आया कि सुनीता और जितेंद्र के बीच पिछले चार महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हंसराज को इस बारे की जानकारी हो गई थी और इसी वजह से वह पत्नी के साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर दोनों ने हत्या की साजिश रची.
फरार होने के बाद दोनों अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर पहुंचे, जहां लोगों ने पहचान कर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक हंसराज के बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह और शरीर पर चोटों की स्थिति साफ होगी. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला मृतक हंसराम और जितेंद्र वहां से करीब 35 किलोमीटर दूर भिंडूसी गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करते थे. दोनों अक्सर साथ रहते थे. इसके चलते वहीं से जितेंद्र और हंसराम की दोस्ती हो गई और वह उन्हें घर पर रहने के लिए ले आया. लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच भट्टे पर काम करते समय से ही अफेयर चल रहा था. 
जितेंद्र आदर्श कॉलोनी में अपनी मां मिथलेश देवी और अपने बेटे आदित्य के साथ रहता था. जितेंद्र भिंडूसी में सूर्या ईंट भट्ठे पर मुनीम की नौकरी करता था. यहां उसकी मुलाकात हंसराम और लक्ष्मी से हुई. यहां काम बंद होने पर जितेंद्र हंसराम को काम दिलाने के बहाने अपने घर किराए पर रहने के लिए ले आया था.
उसने हंसराम को एक दुकान पर काम पर लगाया था. जितेंद्र और हंसराम साथ बैठकर शराब पार्टी भी किया करते थे. लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी. उसके गानों की पोस्ट भी वायरल हो रही है.
वहीं मकान मालकिन मिथिलेश ने बताया कि हंसराम की पत्नी लक्ष्मी पानी भरने के बहाने नीला ड्रम मांग कर ले गई थी. उसके ड्रम में लक्ष्मी ने पति के हत्या कर लाश को छुपा दिया था. मिथिलेश ने बताया कि उसे क्या पता था कि उसका ड्रम मर्डर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 
वहीं जानकारी में यह भी मिली कि जितेंद्र की पत्नी की मौत 13 साल पहले करंट लगने की वजह से हो गई थी. उसके बाद उसके अन्य और दो महिलाओं के साथ भी संबंध रह चुके हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t