New Aadhar Update: नवंबर से घर बैठे अपडेट होंगे नाम-पता और जन्मतिथि, जानिए पूरी जानकारी, जानें कब जाना होगा आधार केंद्र
New Aadhaar Update: From November, name, address, and date of birth will be updated from home. Learn the full details and when to visit the Aadhaar center.
यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा है कि नवंबर से ज्यादातर Aadhar Update घर बैठे ऑनलाइन किए जाने की संभावना है. अब आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लंबी लाइनों में लगने की परेशानी खत्म होगी. सिर्फ फोटो और बायोमेट्रिक बदलाव के लिए ही आधार केंद्र जाना होगा. UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने यह बड़ा फैसला लिया है. जल्द ही एक नया आधार मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की तैयारी में है. जिससे नागरिक घर बैठे अपने आधार में कई महत्वपूर्ण अपडेट कर सकेंगे.
10 साल से पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी है. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल या उससे ज्यादा पुराना हो गया है तो 1 अक्टूबर 2025 से इसे अपडेट कराना जरुरी होगा. अपडेट नहीं कराने पर कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है. आधार अपडेट करने के लिए लोग UIDAI की वेबसाइट (http://uidai.gov.in) या mAadhaar ऐप के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी आधार संपर्क केंद्र पर जाकर 50 रुपये बायोमेट्रिक और 30 रुपये डेमोग्राफिक अपडेशन फीस देकर आधार अपडेट किया जा सकता है.
1अक्टूबर 2025 से 5 से 7 साल के बच्चे और 15 से 17 साल के किशोर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए कोई फीस नहीं देंगे. बच्चों का आधार अपडेट करवाना जरुरी होगा. वहीं अपडेशन न कराने पर आधार कार्ड अवैध हो सकता है.
15 अगस्त 2025 से 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम कार्ड पर नहीं दिखेगा. नाम अब UIDAI के इंटरनल रिकॉर्ड में ही सुरक्षित रहेगा.
अब नए आधार कार्ड पर पूरा जन्म दिनांक नहीं, सिर्फ जन्म वर्ष ही दिखाई देगा. इससे यह फायदा होगा कि आपका पर्सनल डाटा सेफ रहेगा और डाटा लीक होने का खतरा कम होगा.
अब आधार कार्ड में सिर्फ नाम, उम्र और पता ही दिखेगा. ‘Care of’ कॉलम हटाया गया है.
1 अक्टूबर से आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए:
बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल जरुरी होगा.
अन्य अपडेट्स के लिए PAN कार्ड, Voter ID या Birth Certificate जरूरी
प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी.
UIDAI ऐप या वेबसाइट पर रिक्वेस्ट सबमिट कर नजदीकी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराया जा सकेगा.
UIDAI के इस फैसले से लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी.
ऑनलाइन सुविधा: नवंबर से आधार कार्ड से जुड़े अधिकतर अपडेट घर बैठे ही हो सकेंगे.
बदलने वाली जानकारी: नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन बदली जा सकेगी.
जरुरी शर्त: इसके लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरुरत होगी.
समय की बचत: इससे लोगों का समय बचेगा और उन्हें कतार में नहीं लगना पड़ेगा.
कैसे काम करेगा फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम?
इस नई सुविधा के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल होगा.
वेरिफिकेशन: मोबाइल या कंप्यूटर से ही डिटेल्स वेरिफाई की जा सकेंगी.
यह पहचान चोरी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करेगी.
तकनीक का इस्तेमाल: इस तकनीक से Aadhar Update की प्रक्रिया आसान होगी.
सिर्फ इन दो कामों के लिए जाना होगा आधार सेंटर
हालांकि कुछ मामलों में अब भी आधार केंद्र जाना जरूरी रहेगा.
फोटो अपडेट: अगर किसी को अपना फोटो बदलना है तो सेंटर जाना होगा.
बायोमेट्रिक बदलाव: बायोमेट्रिक बदलाव के लिए भी केंद्र जाना जरुरी है.
शामिल अंग: इसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसे बदलाव शामिल हैं.
कारण: इन बदलावों के लिए विशेष उपकरण की जरुरत होती है.
आवश्यकता: इनके लिए सेंटर पर भौतिक उपस्थिति देना जरुरी है.
जब तक नया ऐप लॉन्च नहीं होता, तब तक आप निम्न तरीकों से आधार अपडेट कर सकते हैं:
1. पता अपडेट (Address Update)
ऑनलाइन: myAadhaar पोर्टल पर जाकर आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
ऑफलाइन: नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
2. मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update)
वर्तमान में: मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. वहां करेक्शन फॉर्म भरें, बायोमेट्रिक्स दें और वेरिफिकेशन कराएं.
3. नाम और जन्मतिथि अपडेट (Name and DOB Update)
वर्तमान में: नाम और जन्मतिथि अपडेट के लिए आधार केंद्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



