रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात अवैध काम करना पड़ा भारी, राजधानी के 7 बार और क्लबों के लाइसेंस निलंबित
Raipur Collector takes major action, late-night illegal activities prove costly; licenses of seven bars and clubs in the capital suspended
रायपुर : राजधानी रायपुर में देर रात तक शराब परोसने और नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और क्लबों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन द्वारा शहर के सात प्रमुख बार और क्लबों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं.
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनमें जूक क्लब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार, फोलरेंस होटल बार, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, होटल सेमरॉक और सीमर्स क्लब शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर देर रात तक शराब परोसने और कई बारों में अवैध तरीके से विदेशी शराब परोसने की शिकायतें मिली थीं.
बता दें कि प्रशासन की यह कार्रवाई जूक क्लब में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है. जिसके बाद बार और क्लबों में अवैध गतिविधियों को लेकर बहस तेज हो गई थी.
नियमों के मुताबिक रायपुर में बार और क्लबों को आधी रात 12 बजे तक ही संचालन की अनुमति है. इसके बाद भी अगर कोई प्रतिष्ठान खुला रहता है तो यह प्रत्यक्ष तौर पर नियमों का उल्लंघन है. जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई बार-क्लब रातभर खुले रहते हैं और यहां देर रात तक शराब परोसी जाती है. इसी आधार पर छापामार कार्रवाई की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



