रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसे जाने के फैसले का विरोध, भाजपा सरकार बताएं छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी- रामकृष्ण ध्रुव

Opposition to the decision to serve liquor in restaurants and dhabas BJP government should tell when complete liquor ban will be implemented in Chhattisgarh Ramakrishna Dhruv

रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसे जाने के फैसले का विरोध, भाजपा सरकार बताएं छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी- रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद : भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसे जाने का फैसले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. ब्लाक कांग्रेेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि भाजपा सरकार शराब की ब्रांड की उपलब्धता के लिए ऐप बनाई है. सरकारी दफ्तरों में काम काज का मनिटरींग का कोई ऐप नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सरकार के पास कोई ऐप नहीं है. लेकिन शराब के ब्रांड के लिए सरकार ने ऐप बना लिया है.

ब्लाक कांग्रेेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि विपक्ष में रहते शराबबंदी को लेकर बड़ी-बडी बातें करने वाली भाजपा अब शराब बिक्री के पैरोकार बन गई है. शराबबंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताए कि शराबबंदी कब होगी? चुनाव से पहले भाजपा के हर बड़े और छोटे नेता शराबबंदी की बात किया करते थे. अब चूप क्यो हैं?

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI