बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने देवेंद्र यादव को किया गिरफ्तार, भूपेश बघेल- कांग्रेस नेताओं को फंसाने की हो रही साजिश, कोर्ट ने दी 7 दिन की न्यायिक रिमांड

Police arrested Devendra Yadav in Balodabazar violence case Bhepesh Baghel - Conspiracy going on to implicate Congress leaders court gave 7 days judicial remand

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने देवेंद्र यादव को किया गिरफ्तार, भूपेश बघेल- कांग्रेस नेताओं को फंसाने की हो रही साजिश, कोर्ट ने दी 7 दिन की न्यायिक रिमांड

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा के मामले में पुलिस ने भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. शनिवार दोपहर को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को उनके निवास से कड़ी मशक्कत गिरफ्तार किया था. बलौदाबाजार के सीजेएम राजेश खाखा की अदालत में पेश किया गया. अदालत के फैसले पर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में पुलिस ने आज घंटों मशक्कत के बाद आखिरकार भिलाई नगर आवास से गिरफ्तार किया गया. बलौदाबाजार पुलिस थाने लेकर गई. पुलिस बल के साथ देवेंद्र यादव को न्यायालय में पेश किया गया.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है. पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े से पूछताछ क्यों नहीं हुई है.
पूर्व सीएम बघेल ने कहा ​कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवेंद्र यादव को फंसाया गया है. न्याय की जीत होगी. बलौदा बाजार में भाजपा के नेताओं ने व्यवस्था की और कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है.
''सतनामी समाज के लोगों की हमने आवाज उठाई. सतनामी समाज को न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार को लगता है कि देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने से उनकी पीठ थपथपा सकती है तो मैं तैयार हूं. हम संविधान के लिए, आम आदमी के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. सरकार से हम नहीं डरेंगे''. - देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक, भिलाई विधानसभा सीट
बिलासपुर में भी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर विरोध में कांग्रेस समर्थक उतर गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के नेहरु चौक में समर्थकों ने प्रदर्शन किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb