CG News : IAS  के घर पर लगी अचानक आग, EV कार में ब्लास्ट, 2 कार और AC जलकर खाक  

रायपुर : रायपुर में एक आईएएस के घर पर अचानक आग लग गई. आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में उस वक़्त हड़कंप का माहौल बन गया जब वहां

CG News : IAS  के घर पर लगी अचानक आग, EV कार में ब्लास्ट, 2 कार और AC जलकर खाक  

रायपुर : रायपुर में एक आईएएस के घर पर अचानक आग लग गई. आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में उस वक़्त हड़कंप का माहौल बन गया जब वहां आग लग गई. दरअसल उनके यहां इलेक्ट्रॉनिक कार में चार्जिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट होने से बंगले में आग लग गई. आग के चपेट में एक इनोवा, एक टाटा नेक्सन ईवी समेत 2 चारपहिया और घर में लगी एसी जलकर खाख हो गई.

CG ब्रेकिंग: IAS अफसर के बंगले में खड़ी कार में हुआ ब्लास्ट,भीषण आग में जलकर  खाक हुई दो कार……मचा हड़कंप - NW News

मामला गंज थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पाने में सफल रहे. जानकारी हो कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं.

रायपुर में IAS अधिकारी के घर लगी आग VIDEO : Tata Nexon EV कार में चार्जिंग  के दौरान ब्लास्ट, दो कार समेत दो चारपहिया और एसी जलकर खाक - Lalluram

उनके घर के बाकी सदस्य कार को चार्जिंग में लगा मार्किट गए थे. इसी दौरान यह घटना घाटी। पुलिस ने बताया कि, दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य बाजार गए थे. तभी आगजनी की घटना हुई है.