नया साल मनाने के लिए बंधी देसी मुर्गी को खा गया पड़ोसी कुत्ता, पड़ोसियों में हुआ जमकर झगड़ा, देवनाथ पंहुचा थाना, जांच में जुटी पुलिस

The neighbor's dog ate the local hen tied to celebrate the new year, there was a fierce fight between the neighbors, Devnath reached the police station, police started investigating

नया साल मनाने के लिए बंधी देसी मुर्गी को खा गया पड़ोसी कुत्ता, पड़ोसियों में हुआ जमकर झगड़ा, देवनाथ पंहुचा थाना, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी थाने में कुत्ते और मुर्गा का दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल एक परिवार नया साल मनाने के लिए घर में मुर्गा बांधकर रखा था. उस मुर्गे को पड़ोसी का कुत्ता खा गया. मुर्गा मालिक और कुत्ते के मालिक के बीच इस बात पर जमकर झगड़ा हुआ और यह मामला थाने आ पहुंचा.
मिली जानकारी के मुताबिक कुनकुरी थाना क्षेत्र के लंबी टोली के देवनाथ का परिवार नया साल मनाने के लिए एक मुर्गा बांधकर रखे थे. लेकिन पड़ोसी प्रेम का कुत्ता आया और बंधी हुई मुर्गी को खा गया.
मुर्गा मालिक का परिवार जब कुत्ता मालिक प्रेम से शिकायत करने  पहुंचा तो प्रेम प्रार्थी और उसके परिवार के साथ गाली-गलौच करने लगा. इसी मामले को लेकर प्रार्थी थाने में शिकायत करने पहुंचे जिसके बाद कुत्ते के मालिक को थाने में बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI