150 क्विंटल चांवल से भरा ट्रक लेकर चोर हुआ फरार, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चांवल समेत ट्रक भी किया बरामद

The thief absconded with a truck loaded with 150 quintals of rice police arrested two accused and recovered the truck along with the rice

150 क्विंटल चांवल से भरा ट्रक लेकर चोर हुआ फरार, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चांवल समेत ट्रक भी किया बरामद

नवापारा-राजिम : गोबरा नवापारा थाना अंतर्गत पुलिस ने 150 क्विंटल चावल से भरे ट्रक की चोरी के आरोप में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. चावल से भरे ट्रक को आरोपियों ने नवापारा एफसीआई गोदाम के पास से चावल सहित चोरी कर लिया था.
चोरी किए गए ट्रक में 300 बोरा चावल था. जो 150 क्विंटल के करीब था. जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ गोबरा नवापारा पुलिस ने 303 (2) 3 (5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल ने 17 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक उसके टाटा ट्रक नम्बर CG07 CA 1347 के ड्राइवर ने फोन पर खबर दिया कि 16 अगस्त की सुबह 11 बजे उसने 300 बोरा चावल ट्रक में लोड करवाकर एफसीआई गोदाम के पास सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था. इसके बाद अपने गांव चला गया था. दूसरे दिन सुबह वापस आया तो वहां से चावल से भरा हुआ ट्रक और चावल दोनों गायब था.
खबर के आधार पर गोबरा नवापारा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.
इस शिकायत के बाद गोबरा नवापारा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम बनाई. टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. मुखबिर लगाकर भी मामले की जांच की जा रही थी.
मुखबिर से मिली खबर के आधार पर पुलिस ने गोबरा नवापारा के रहने वाले दीपेश बांधे और उमेश ध्रुव को कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात को कबुल किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 क्विंटल चावल और ट्रक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मोह. कय्यूम, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, आर. धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू और थाना गोबरा नवापारा से निरीक्षक जितेन्द्र असैया, सउनि गुलाब सिन्हा, प्र.आर. कोमल वर्मा तथा थाना अभनपुर से आर. छगन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.
गिरफ्तार आरोपी
01. दीपेश बांधे पिता हेमुराम बांधे उम्र 24 साल निवासी पारागांव वार्ड नं. 03 थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर
02. उमेश ध्रुव पिता इन्दरमन ध्रुव उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 06 शिव चौक पारागांव थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb