थाने के अंदर से लैपटॉप चुरा ले गए चोर, महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे गंभीर सवाल
Thieves stole laptops from inside the police station, causing a stir in the department, serious questions being raised on the functioning of the police department
भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा. बदमाश थाने के अंदर से थाने में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद एक लैपटॉप चुरा ले गए. यह सब तब हुआ जबकि थाने के अंदर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है और लैपटॉप मेज के दराज में अंदर रखा था. इस घटना के बाद से थाने के टीआई और पूरे स्टाॅप की जमकर किरकिरी हो रही है. ये पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.
यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. क्योंकि यह चोरी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच हुई. पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर काफी परेशान हैं और चोर को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक 3 जुलाई की रात साढ़े 9 बजे भानुप्रतापपुर थाने के एक आरक्षक अपना लैपटॉप अपनी मेज के दराज में रखकर घर चला गया. अगले दिन सुबह जब वह थाने आया और दराज खोला तो लैपटॉप गायब था. इस घटना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर हर जगह लैपटॉप की तलाश शुरु की. लेकिन लैपटॉप नहीं मिला. यह घटना पुलिस थाने के अंदर जहां सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. एक बड़ी चूक को उजागर करती है.
इधर थाने के कांस्टेबल ने इसकी लिखित शिकायत कांकेर एसएसपी और थाने के टीआई से की है. साथ ही मामले में त्वरित जांच-कार्रवाई करने की अपील की है. पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और प्रयास कर रही है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए. पुलिस थाना में चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



