दहेज में लिए 50 लाख नगद और कीमती गहने, फिर कहने लगा- भीखमंगे परिवार में शादी हो गई, बहू पहुंची थाने, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

He took 50 lakh cash and precious jewellery in dowry, then said that the marriage took place in a beggarly family, daughter-in-law reached the police station, FIR registered, police started investigation

दहेज में लिए 50 लाख नगद और कीमती गहने, फिर कहने लगा- भीखमंगे परिवार में शादी हो गई, बहू पहुंची थाने, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : रायपुर में कोटा रोड निवासी श्रेया छपोलिया ने अपने पति राघव नंदन छपोलिया, ससुर विश्वनाथ छपोलिया और सास संगीता छपोलिया के खिलाफ महिला थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में श्रेया ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया गया.
श्रेया के मुताबिक उसकी शादी 23 जून 2023 को कटक निवासी राघव नंदन छपोलिया से भव्य तरीके से हुई थी. शादी के पहले ही ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग की जा रही थी. जिसे उसके परिवार ने पूरा भी किया. शादी के दौरान करीब 50 लाख रुपये नकद और कीमती गहने दिए गए थे. इसके बावजूद ससुराल वालों की लालच खत्म नहीं हुई.
शिकायत में श्रेया ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर ताने दिए जाने लगे. पति राघव नंदन बार-बार उसके चरित्र पर शक करता था और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था. वह श्रेया का फोन चेक करता और उसे अपमानित करता था. सास-ससुर भी उसे गरीब घर की लड़की बताकर नीचा दिखाते थे.
श्रेया ने यह भी बताया कि जब वह अपने मायके आई, तो वापस ले जाने के नाम पर उसके पति ने 5 लाख रुपये की मांग की. जब यह रकम दी गई. तब जाकर उसे वापस ससुराल ले जाया गया. इसके बाद भी लगातार प्रताड़ना जारी रही और सास ने 10 लाख रुपये की और मांग रखी.
शिकायत के बाद महिला थाना में काउंसलिंग की गई. लेकिन पति राघव नंदन हाजिर नहीं हुआ. अब श्रेया ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने श्रेया की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

ससुराल पहुंच युवक ने पत्नी और सास-ससुर से की मारपीट कर फरार

भिलाई नगर : रायपुर से ससुराल शांति नगर पहुंचे युवक ने अपनी पत्नी और सास ससुर को धमकाते हुए मारपीट की है. घटना की खबर पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी पियुष दास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर शांति नगर सडक़ 25 स्थित पटनायक निवास पहुंच पियुष दास ने घर मे घुसकर मनीषा, उसके पिता और माता के साथ हाथापाई और मारपीट की. महिला ने बताया कि ऐसा वह पहले भी 8-10 बार कर चुका है. महिला ने आरोपी पति से अपने और परिवार की जान को खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI