कुकर्म करते देखा तो मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा ने कराई पत्रकार की हत्या, 2 शूटरों को दिए 4 लाख. होटल में मौत का मनाया जश्न
When the temple priest Shivanand Baba saw the journalist committing misdeed, he got him killed, paid Rs 4 lakh to 2 shooters. Celebrated the death in a hotel
सीतापुर : सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसको अंजाम देने के लिए कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने 4 लाख रुपए में शूटर को हायर किया था/ पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का 34 दिनों के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर दुष्कर्म करते हुए देख लिया था. जिससे उनकी काफी बदनामी हो जाती। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए हत्या का प्लान तैयार किया। निर्मल सिंह ने गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की 4 लाख रुपये में सुपारी दी. उसके बाद आरोपियों ने कत्ल को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे. जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया. वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने फरार घोषित किया है. उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा STF की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है.
गौरतलब है कि यह घटना हेमपुर ओवरब्रिज पर हुई थी. जो पड़रखा चौकी के क्षेत्र में आता है. वहीं पुलिस की 15 टीमों ने कई बिंदुओं पर जांच की है और अब तक 16 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है. एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सक्रिय मोबाइल फोन की जानकारी खंगाली। इसके अलावा हाईवे पर लगे 50 कैमरों से कत्ल के समय की एक घंटे की रिकॉर्डिंग की जांच कराई फिर हत्याकांड का खुलासा किया.
जिसके आधार पर पुलिस ने उस शख्स के बारे में पता लगाया तो उसकी नजदीकियां कारेदेव मंदिर के बाबा शिवानंद उर्फ विकास राठौर से होना पाया गया. इसके बाद कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी की करीबियों के एंगल पर पड़ताल शुरु की. सीसीटीवी कैमरों में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर, राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए.
पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर मंदिर का पुजारी है. शिवानन्द के साथ मंदिर में एक किशोर रहता था जो कि साफ सफाई करता था. उसके बाबा के साथ संबंध थे. 7 फरवरी को बाबा के कुकर्म की वारदात पत्रकार ने देख लिया था.
शिवानंद बाबा मुख्य पुजारी रमाकांत मिश्रा की मदद करता था. वह तंत्र-मंत्र भी करता है. राघवेंद्र की शिवानंद बाबा से दोस्ती थी. शिवानंद मंदिर आने वाले एक नाबालिग बच्चे के साथ कई महीने कुकर्म कर रहा था. उसके क्षेत्र के कई व्यक्तियों से भी समलैंगिक संबंध थे.
फरवरी महीने में राघवेंद्र बाजपेयी ने विकास को नाबालिग बच्चे के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था. शिवानंद को डर था कि राघवेंद्र कहीं उसका ये कुकृत्य जगजाहिर न कर दें. अगर उसने उसका राज खोल दिया तो मंदिर से बाहर कर दिया जाएगा. समाज में भी बड़ी बदनामी होगी.
8 मार्च को शिवानंद ने पत्रकार राघवेंद्र को बहाने से मंदिर पास बुलाया। दोपहर 3 बजे रास्ते में घात लगाए बैठे शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी. हत्या के बाद शिवानंद बाबा ने दोपहर 3.40 बजे कोमल को फोन किया। दोनों मिले और शॉपिंग की. सीतापुर के राजस्थानी होटल में शाम के समय खाना खाया। फिर राजस्थानी होटल में ही एक कमरा बुक कराकर साथ में रात में रुके। जहां शिवानंद ने कोमल के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए गए. कमरे में 6 बीयर पी और भांग भी खाई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



