दर्शन के लिए लिए आई 3 बुजुर्ग महिलाएं बिछड़ी, पुलिस ने महिलाओं को साथियों से मिलाकर लौटाई चेहरों पर मुस्कान- मेघा तिवारी की रिपोर्ट
3 elderly women who had come for the darshan got separated, the police reunited the women with their companions and brought them back with smiles on their faces- report by Megha Tiwari
ऋषिकेश : ऋषिकेश में हरियाणा के एक गांव के कुछ लोग नीलकंठ दर्शन के लिए आये थे. दर्शन के बाद वापसी के समय तीन बुजुर्ग महिलाएं अपने साथियों से बिछड़ गई. भटक रही तीनो महिलाओं को पुलिस ने काफी प्रयास कर उनके साथियों से मिलाया, इस कार्य से उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रसंशा हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई 2025 की शाम ऋषिकेश पुलिस को नटराज चौक पर 3 बुजुर्ग महिलाये परेशान हालत में घूमते हुए मिली. जिस पर नटराज चौक पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा तीनो बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस बूथ पर बैठाकर उनसे जानकारी ली गई तो उनके द्वारा अपना नाम मेवा, बतासी और मिश्री बताया और नौरंगाबाद गुर्जरों की ढाणी तिलोडी हरियाणा से अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ कांवड़ यात्रा के लिए आना बताया गया.
उनके द्वारा बताया कि अपने गांव से वे कुल 11 महिलाएं आई थी. और उनके द्वारा गाड़ी को किसी पार्किंग में किया था. जिसके बाद वे सभी दर्शन के लिए नीलकंठ गए थे लेकिन वापस आते समय वे तीनों अपने साथियों से बिछड़ गए. उन्हें उक्त स्थान की भी जानकारी नही है. जहां उन्होंने गाड़ी खड़ी की थी.
तीनो बुजुर्ग महिलाये काफी घबराई हुई थी. जिनको पुलिस द्वारा बूथ में बैठाकर पानी और जूस पिलाया गया और उनके साथियों को जल्द ढूढने का भरोसा दिलाया गया. तीनो बुजुर्ग महिलाएं बुजुर्ग और अनपढ़ होने की वजह से घर का मोबाइल नंबर और थाना तथा जिले के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पा रही थी. जिस पर बुजुर्ग महिलाओं द्वारा बताए गए गांव को पुलिस कर्मियों द्वारा गूगल पर सर्च कर संबंधित थाने के बारे में जानकारी की गई और संबंधित थाने में बात कर महिलाओं के गांव के सरपंच से जानकारी लेकर पिकअप वाहन के ड्राइवर का मोबाइल नंबर लिया गया.
ड्राइवर से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों महिलाओं को उनके द्वारा काफी समय से तलाश किया जा रहा है. लेकिन वह जिस स्थान पर रुके थे. उसकी सही जानकारी नही दे पा रहा था. जिस पर ड्राइवर से मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों से बात कराने के लिए कहा गया.
मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों के आईडीपीएल पार्किंग मे होने की जानकारी दी गई. जिस पर पुलिस द्वारा उक्त तीनों बुजुर्ग महिलाओं को थाने की गाड़ी से आईडीपीएल पार्किंग में ले जाकर सकुशल उनके साथियों से मिलवाया गया. अपने साथियों से मिलकर तीनों महिलाएं काफी खुश हुई और पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रसंशा की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



