मतदान ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की बाइक से गिरते ही उखड़ गई सांस, इधर धान परिवहन कर रहे ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत
A constable returning from polling duty lost his breath as soon as he fell from his bike, a truck transporting paddy crushed a young man, both died in a painful accident.
कोंडागांव : कोंडागांव से हादसा सामने आया है. यहां केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग में मतदान ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी ओर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। ये हादसे कोंडागांव और कवर्धा जिले में हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को 10 से 11 बजे के बीच बडेराजपुर ब्लॉक से चुनाव ड्यूटी कर के आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम कोहका मेटा के पास आरक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत आरक्षक बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ था.
दूसरा हादसा
कवर्धा : कवर्धा जिले में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश दिखा. ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. प्रशासन से 50 लाख रुपए के मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं. घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के मिनीमाता चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा है. ग्रामीणों के चक्काजाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



