मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही महिला श्रद्धालु को तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान 12वीं टॉपर छात्रा की मौत
A female devotee on her way to Dongargarh to visit Maa Bamleshwari was hit by a speeding vehicle; the 12th-grade topper died during treatment.
राजनांदगांव : नवरात्रि के दूसरे दिन मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. जहां तेज रफ्तार कार ने महिला श्रद्धालु को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा सोमनी थाना क्षेत्र के मनकी गांव के पास हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका महिमा साहू उम्र 21 साल निवासी भिलाई अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भिलाई से डोंगरगढ़ पैदल यात्रा कर रही थी. इस दौरान मनकी के पास पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी.
इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को भिलाई के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीएसपी वैशाली जैन ने बताया कि इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
गौरतलब है कि नवरात्रि के मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा करते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राजनांदगांव पुलिस ने अंजोरा से डोंगरगढ़ मार्ग को वन वे घोषित किया है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. लेकिन इस साल वन-वे की व्यवस्था बनाने के बाद भी पुलिस द्वारा नवरात्र के दूसरे दिन सुबह तक वन -वे नहीं किया गया था. जिसके चलते पदयात्री मार्ग पर भारी वाहन भी प्रवेश करते रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया.
सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकी के समीप हुए हादसे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



