कंधे में दर्द का इलाज कराने पहुंचे युवक को झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया ऐसा इंजेक्शन, मौके पर हो गई मौत, फरार आरोपी की तलाश जारी
A quack doctor gave such an injection to a young man who came to get treatment for shoulder pain that he died on the spot, search for the absconding accused continues
रायगढ़ : रायगढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के बाद एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे है. वहीं पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड, सोनिया नगर क्षेत्र का भोला यादव कंधे में दर्द के इलाज के लिए सोनिया नगर में स्थित नेचरो क्लिनिक में तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर भुनेश्वर साहू के पास इलाज के लिए पहुंचा था. जहां झोलाछाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को दूसरा इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से डाक्टर साहू फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
इस मामले की थोड़ी सी पड़ताल करने पर पता चला कि यह क्लीनिक और डॉक्टर दोनों ही संदिग्ध है. ना क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है. ना डॉक्टर साहब का! फिर भी यह कम से कम सात आठ सालों से तो लगातार चल रहा है. इसके पहले भी यहां एक बच्ची की मौत हो चुकी है. आज की पूरी घटना को देखकर ऐसा लगा कि जैसे किसी को मर्डर का लाइसेंस मिल रखा हो. गजब तो इस बात की है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के क्लीनिक की न तो कोई जानकारी है और न ही इस तरह के क्लीनिक संचालकों पर कभी कोई शिकंजा कसा जाता है. जब कोई केस होता है तब स्वास्थ्य विभाग की टीम क्लीनिक को सील करने पहुंचती है.
शहर के कोतरा रोड सोनिया नगर पटाखा गोदाम के सामने “नेचरो क्लीनिक” है. यहां एक व्यक्ति बैठता है, जो अपने आप को डॉक्टर बताता है. जिसका नाम भुनेश्वर साहू है. वह मोहल्ले के लोगों का इलाज करता है. बगल में उसने दवाई की दुकान खोल कर रखी है. जहां उसकी लिखी दवाइयां मिलती हैं. सुई से लेकर बॉटल तक! मोटा मोटी, छोटा-मोटा हॉस्पिटल है.
क्लीनिक के पास ना कोई डॉक्टर का नाम है.. ना ही कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है और ना ही किसी भी डिग्री का जिक्र है. लेकिन यहां पर हर रोज कम से कम 40 से 50 मरीज का इलाज होता है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था।.बिना लाइसेंस धारी डॉक्टर के इलाज से एक परिवार का सहारा छीन गया एक बेटी के सर से पिता का साया हमेशा के लिए दूर हो गया आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



