तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया मुआवजे की मांग

A speeding truck hit bike riders, brother-in-law and brother-in-law died, driver absconded, villagers blocked the road and demanded compensation

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया मुआवजे की मांग

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया. यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH43 पर केराकछार के पास देर शाम का है.
मिली  जानकारी के मुताबिक मृतक युवक, जो आपस में जीजा-साले थे. बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इस हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश में जुट गई है.
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया, जिसे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने समझाइश देकर खुलवाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB