रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, 114 कंपनियां युवाओं को 10 हजार जॉब, व्यापम ने 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी
A state-level employment fair is being organized in Raipur, with 114 companies offering 10,000 jobs to youth. Vyapam has issued a notification for recruitment to 50 posts.
व्यापम ने 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत हैण्डपंप तकनीशियन के 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता, वेतन सहित अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन देखें - PDF
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
रायपुर : राज्य शासन ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहद खास पहल की है. इसके तहत बेरोजगारों के लिए 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में राज्य में काम कर रहीं 114 कंपनियां युवाओं को 8 से 10 हजार जॉब देगीं.
इस रोजगार मेले के लिए रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन जारी हैं. इस बीच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर में रोजगार पंजीयन शिविर का आयोजन 23 और 24 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक किया जाएगा. जो भी आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी पंजीयन नहीं करवाएं हैं.
इस संस्था के प्राचार्य एके मंडले द्वारा उक्त रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड के साथ उक्त नियत तिथि पर हाजिर होकर अपना पंजीयन करवाने का आग्रह किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



