नहर किनारे संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, शुरुआती जांच में जताई गई आत्महत्या की आशंका
A young man's body was found in suspicious circumstances on the bank of a canal, causing a sensation in the area; initial investigations raised suspicion of suicide.
बालोद : बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोलिहामार गांव के नहर किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरु कर रही है.
पुलिस ने मृतक की पहचान फागुनदहा गांव निवासी पुष्पेंद्र साहू उम्र 27 साल के रुप में की है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था. जिसके बाद उसकी मौत हुई. हालांकि मौत के सटीक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब वे नहर किनारे पहुंचे तो युवक का शव पड़ा मिला. उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी. फिलहाल घटनास्थल से किसी संदिग्ध वस्तु या अन्य सुराग का पता नहीं चला है.
गुरुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने किस हालत में यह कदम उठाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण स्तब्ध हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



