भगदड़ में 30 मौतों के बाद प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-22 में 15 से ज्यादा टेंट जलकर खाक, डोम सिटी में भी उठी लपटें

After 30 deaths in the stampede, fire broke out again in Prayagraj Mahakumbh, more than 15 tents burnt to ashes in Sector-22, flames also rose in Dome City.

भगदड़ में 30 मौतों के बाद प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-22 में 15 से ज्यादा टेंट जलकर खाक, डोम सिटी में भी उठी लपटें

प्रयागराज : महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गयी. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में लगी. देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया और इस अगलगी में करीब 15 टेंट जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आग लगने की फैली खबर के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिससे बड़ी घटना होने से बची.
इससे पहले बीते 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आग लग गयी थी. शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी. गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गये थे. गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने की वजह से आग लगी थी. आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी.
कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की यह तीसरी घटना है. गत 19 जनवरी को महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी. जिसमें कई कॉटेज जल गए थे. महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से हादसा हुआ था. आग लगने से रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे.
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के तमाम दावों के बावजूद एक दिन पहले भीषण भगदड़ मच गई थी. जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले तो भगदड़ की घटना की जानकारी देने में हीलाहवाली की और फिर करीब 18 घंटे बाद श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की. कुंभ में लगातार आग लगने और भगदड़ की घटनाओं की वजह से सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI