रायगढ़ को CM ने दी बड़ी सौगात, सीएम साय ने नालंदा परिसर समेत 137 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

CM gave a big gift to Raigarh CM Sai inaugurated and performed Bhoomi Pujan of development works worth Rs 137 crore including Nalanda complex

रायगढ़ को CM ने दी बड़ी सौगात, सीएम साय ने नालंदा परिसर समेत 137 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायगढ़ को बड़ी सौगात, सीएम साय ने नालंदा परिसर समेत 137 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को नालंदा परिसर समेत 137 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को रायगढ़ के किसानों ने धान से तौल कर स्वागत किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के 35 पीएम आवास हितग्राहियों को आवास पूरा करने पर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अलावा कई अन्य कार्यो का लोकार्पण किया गया. वहीं लगातार विकास के नए आयाम से रायगढ़ विकसित शहर की दिशा में अग्रसर हो रहा है.
कहा कि 137 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. रायगढ़ में केलो डैम का निर्माण अधूरा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में डैम के काम पूरा कर लिया गया. किंतु नहरों का काम पूरा नहीं होने से किसानों तक डैम का पानी नहीं पहुंच पाया. इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है. प्रयास विद्यालय की शुरुआत रायगढ़ में हुई है. यहां स्कूली पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी यहां करवाई जाएगी. रायगढ़ में हार्टिकल्चर कॉलेज खुलने जा रहा है. रायगढ़ की पहचान चक्रधर समारोह को नए कलेवर में फिर से आयोजित किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी दिव्यांगजनों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने  कहा कि निःशक्त व्यक्तियों के लिए समान अधिकार, तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. राज्य सरकार दिव्यांगजन के सर्वांगीण विकास और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है.
दिव्यांग भी मुख्यधारा का ही हिस्सा है. निःशक्तता सिर्फ एक शारीरिक कमी है. यह समझने के लिए समाज में जागरुकता की जरुरत है. दिव्यांग दिवस तभी सार्थक हो सकता है जब सभी निःशक्त व्यक्ति अन्य नागरिकों के समान ही आर्थिक और सामाजिक स्थिति पा सकें. भावी पीढ़ी को दिव्यांगता से बचाने के लिए हमें उनके पोषण और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक होने की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

5वीं- 8वीं में होगी बोर्ड परीक्षा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड (5th- 8th board exam) होगी. कक्षा अब 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है.