कांग्रेस सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में निलंबित डाॅ. पुनित गुप्ता हुए बहाल, अब रायपुर मेडिकल कालेज में ओएसडी के पद पर हुई पोस्टिंग
Dr suspended on charges of scam worth crores of rupees in Congress government Punit Gupta reinstated now posted on the post of OSD in Raipur Medical College
रायपुर : राजधानी रायपुर के डीकेएस हाॅस्पिटल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में निलंबित डाॅ.पुनित गुप्ता को बहाल कर दिया गया है. पिछले 5 सालों से निलंबित पुनित गुप्ता पर DKS हाॅस्पिटल में पदस्थापना के दौरान अस्पताल अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे. कांग्रेस सरकार में उन पर आर्थिक अनियमितता के गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया गया था. लेकिन इस मामले में डाॅ. पुनीत गुप्ता को 5 साल की निलंबन अवधि के बाद बहाल कर रायपुर मेडिकल कॉलेज में ओएसडी के पद पर पोस्टिंग की गई है.
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल में साल 2019 में अस्पताल अधीक्षक के पद पर डाॅ.पुनित गुप्ता की पोस्टिंग थी. उस वक्त डीकेएस अस्पताल में हुई करोड़ों की आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने एक्शन लेते हुए अस्पताल अधीक्षक डाॅ.पुनित गुप्ता को 17 मई 2019 को निलंबित कर दिया गया था. आपको बता दें डीकेएस अस्पताल में उपकरण खरीद और अन्य मामलों में घोटाले सामने आने के बाद गोलबाजार थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.
इस मामले के बाद से डाॅ. पुनित गुप्ता लगातार 5 सालों से निलंबित ही चल रहे थे. इस मामले की जांच के बाद सरकार को पूरा मामला राजनीतिक साजिश प्रतीत हो रहा था. जिस पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डाॅ. पुनित गुप्ता के निलंबन को खत्म कर उनकी बहाली कर दी है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने डाॅ. पुनित गुप्ता की पोस्टिंग रायपुर मेडिकल कॉलेज में ओएसडी के पद पर किये जाने का आदेश जारी किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



