नगर निगम चुनाव को लेकर रायपुर में जोरों पर चुनावी सरगर्मियां, शहीद हेमू कल्याणी वार्ड से बंटी होरा को मिल रहा भारी जनसमर्थन
Election activities are in full swing in Raipur regarding Municipal Corporation elections, Martyr Hemu Bunty Hora from Kalyani Ward is getting huge public support.
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने वादों और मुद्दों के साथ जनता से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. शहीद हेमू कालाणी वार्ड 28 से निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह होरा (बंटी होरा) चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि बंटी होरा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है.
गौरतलब है कि पिछले नगर निगम चुनाव में बंटी होरा कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप में मैदान में थे और जीत हासिल कर पार्षद बने थे. इस बार वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे वार्ड में चुनावी माहौल और भी रोचक होता जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार अपना प्रतिनिधि किसे चुनती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



