भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर बलात्कार का अनर्गल लांछन लगाने से भड़के छत्तीसगढ़ के किसान, सिख समुदाय ने किया विरोध

Farmers of Chhattisgarh enraged by BJP MP Kangana Ranauts absurd allegation of rape on farmers Sikh community protested

भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर बलात्कार का अनर्गल लांछन लगाने से भड़के छत्तीसगढ़ के किसान, सिख समुदाय ने किया विरोध

कंगना रनौत द्वारा किसानों पर बलात्कार का अनर्गल लांछन लगाने से भड़के छत्तीसगढ़ के किसान

गरियाबंद/फिंगेश्वर : भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन और बलात्कार को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश के किसानों की नाराजगी सामने आई है. किसानों का कहना है कि कंगना ने अपने बयान में राष्ट्रीय किसान आंदोलन पर बलात्कार करने का अनर्गल, बेबुनियाद, अपमानजनक लांछन लगाया है. इससे छत्तीसगढ़ के किसान स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कंगना रनौत अपने बयान के लिए तक माफी नहीं मांगी है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसे अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है. संगठन ने कंगना रनौत को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने आरोप को प्रमाणित करे और बताए कि किसान आंदोलन के तीन साल बाद ऐसा आरोप क्यों लगाया? भाजपा ने खुद को कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया है लेकिन यह नाकाफी है. भाजपा के कतिपय नेताओं ने आंदोलन के दौरान भी किसानों पर खालिस्तानी होने का लांछन लगाकर किसानों को अपमानित करने और किसान आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास किया था. जिनके खिलाफ भाजपा ने कोई कार्यवाही नहीं की. भाजपा को चाहिए कि वह कंगना रनौत को तत्काल गिरफ्तार करे और पार्टी से बर्खास्त करें. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से कहा है कि वे देश के किसानों से माफी मांगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सिख समुदाय ने किया विरोध 

दुर्ग : हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दुर्ग जिले के सिख समाज के लोगों ने विरोध किया है. कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है. जिसमें सिखों को खालिस्तानी बताया गया है.
ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है. इसको लेकर दुर्ग जिले के सिख समाज के लोगों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. वहीं सिख समाज के लोगों ने पुरजोर तरीके से कंगना निर्देशित फिल्म का विरोध किया.
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर हाल ही में राज्य सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रतिबंध को लेकर सरकार फैसला ले सकती है. फिल्म को लेकर हाल ही में SGPC यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी फिल्म प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb