विडियो कॉल में लड़की आई न्यूड, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल की धमकी देकर 5 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, महासमुंद का मामला
Girl came nude in video call cheated of Rs 5 lakh by threatening to make video viral on social media accused arrested case of Mahasamund
महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक को न्यूड वीडियो कॉल के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की ठगी का शिकार बना लिया गया. पुलिस ने इस मामले में अन्तर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो ठगी की इस घटना को अंजाम दे रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सबसे पहले मोबाइल धारक मलकीत सिंह के मोबाईल से प्रार्थी को वीडियो कॉल किया और आपत्तिजनक वीडियो बनवाया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने 5 लाख रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. धमकी के चलते पीड़ित ने आरोपी के कहे मुताबिक कुल 5,02,100 रुपए की रकम भेज दी.
जिसके बाद प्रार्थी ने चौकी भंवरपुर थाना बसना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस की सतर्कता और तत्परता से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने यह साफ किया कि सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के जरिए ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं.। ऐसे मामलों में किसी भी तरह के आपत्तिजनक या संदिग्ध कॉल से बचना चाहिए और अगर किसी भी तरह की धमकी मिलती है, तो फौरन पुलिस से संपर्क करना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
अश्लील वीडियो की वजह से हनीट्रैप में फंस जाएं, तो क्या करें?
देर रात ऑनलाइन रहने वाले नंबरों पर नजरें गड़ाए रखते हैं. उनके बारे में तमाम जानकारियां इकट्ठा करते हैं. सारी जानकारी हो जाने के बाद होता है फोन का खेल. फोन व्हाट्सएप या मैसेंजर पर आता है, जिसमें नंबर फ्लैश नहीं करता. फोन पर लड़की आती है, जो बताती है कि वो हाईप्रोफाइल है और दोस्ती करना चाहती है. उसका मकसद उस शख्स को ज्यादा से ज्यादा देर तक फोन पर इंगेज करना होता है. ताकि वीडियो में उसके चेहरे के तमाम हाव-भाव रिकॉर्ड हो सके. इस कोशिश के लिए लड़की तमाम तरह की हरकतें भी करती हैं.
लड़की अपने कपड़े भी उतारती है, सामने वाले को भी ऐसा करने के लिए कहती है. तमाम लोग ऐसी कॉल आते ही समझ जाते हैं कि ये झांसेबाजी है तो कई लोग इस झांसेबाजी में फंस भी जाते हैं. कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद ये लोग उस शख्स के चेहरे को मॉर्फ कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं. फिर शुरु होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. आपसे गुजारिश है कि ऐसे झांसों में न खुद फंसें और न अपने आसपास के लोगों और दोस्तों को फंसने दें. समझें और समझाएं कि फोन पर लड़की कहीं से अचानक नहीं टपकती. मुजरिम बाकायदा जाल बिछाकर ऐसे शिकार करते हैं. जुर्म का ये ट्रेंड बहुत तेजी से चल रहा है. इनका शिकार होने से बचिए और जानकारी शेयर कर दूसरों को भी बचाइए.
अगर कोई ऐसे साइबर अपराधियों का शिकार हो गया है तो पहली बात कि डरना बंद कर पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए.. उससे पहले अपने परिवार में बताएं. अपनी पत्नी, अपनी मां, अपने पिता को बताएं. ध्यान रहे कि एक बार इनकी धौंस में आकर अगर पैसे दे दिए तो आप इनके लिए एटीएम हो जाएंगे. ये अपने इशारों पर नचाते जाएंगे. आप नाचते जाएंगे. ज्यादातर गुंजाइश तो इसी बात की है कि मुजरिम सिर्फ डराकर पैसा वसूलना चाहते हैं. पुलिस के चक्करों में वो भी नहीं पड़ना चाहते होंगे. क्योंकि ये ठग हैं, डकैत नहीं. खुद पुलिस भी कहती है कि ऐसे साइबर अपराधी कुछ भी वायरल नहीं करते. क्योंकि ऐसा करने पर उनके पकड़े जाने का ज्यादा खतरा होता है. वे सिर्फ धमकी देते हैं.
पुलिस से शिकायत पर बदनामी और कानूनी झमेले में फंसने का डर भी पीड़ित को सताता है. यही वजह है लोग पुलिस से मदद मांगने तो आते हैं. लेकिन FIR दर्ज कराने से कतराते हैं. अगर आप धोखे से भी इस तरह के मामले के शिकार बन गए हैं. तो बिल्कुल भी डरिए मत. जब आपने गलती नहीं कि तो डर किस बात का. डरे वो जिसने आपके साथ गलत किया और आगे भी करने की कोशिश कर रहा है. सबसे पहली बात तो सावधानी और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किसी भी अनजाने नंबर से आई वीडियो कॉल को कभी भी न उठाएं. न ही किसी को उठाने दें. सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को भी चेक कर संदिग्ध लोगों को अनफ्रेंड कर देना चाहिए.
ऐसी स्थिति में आपको साइबर सेल के ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी होती है
कॉल पर शिकायत करवाने के अलावा आप साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं और इसके बाद आपकी उचित मदद की जाती है.
अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) और सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाएं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



