भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा समेत दो गंभीर घायल, वाहन जप्त, ड्राइवर फरार, तलाश जारी
Horrific road accident: High-speed tractor hits bike, father killed, son and two others seriously injured, vehicle seized, driver absconding, search continues
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर ड्राइवर ने पीछे से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के तिलगी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी मोहन केंवट उम्र 55 साल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका बेटा श्यामलाल केंवट उम्र 35 साल और साथी उसत राम उम्र 55 साल गंभीर रुप से घायल हो गए.
तीनों सुबह करीब 10 बजे कोतासुरा वैद्य के पास इलाज कराने के लिए बाइक से जा रहे थे. तिलगी मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार और ट्रैक्टर दोनों सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला.
वहीं, ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. खबर पर पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जबकि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. और फरार चालक की तलाश जारी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तिलगी मोड़ पर सड़क संकरी है और कई बार इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतक मोहन केंवट अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



