छत्तीसगढ़ में गौ मांस की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, पुलिस ने सोमारु समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पॉलिथीन में पैक गौमांस बरामद
Illegal sale of cow meat busted in Chhattisgarh, police arrested three accused including Somaru, cow meat packed in polythene recovered
नारायणपुर : नारायणपुर जिले के शांति नगर इलाके में गौ मांस की अवैध बिक्री का मामला उजागर हुआ है. स्थानीय युवाओं की सतर्कता के चलते पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इनके पास से पॉलिथीन में पैक किया हुआ गौ मांस बरामद किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक शांति नगर निवासी सोमारु सलाम के घर पर यह अवैध कारोबार चल रहा था. पातुर बेड़ा क्षेत्र से दो युवक गौ मांस बेचने के इरादे से वहां पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय युवाओं ने उन्हें पकड़कर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या और अवैध बिक्री से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और अवैध मांस आपूर्ति का नेटवर्क कहां तक फैला है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



