रायपुर में नकली जेवरात देकर असली गहने और नकदी लेकर महिला फरार, इधर कार से कार से गोल्ड चेन और कैश की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस
In Raipur, a woman escaped with real jewellery and cash after giving fake jewellery, while gold chain and cash were stolen from a car, police engaged in investigation
रायपुर में नकली जेवरात देकर असली गहने और नकदी लेकर महिला फरार
रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र स्थित मेन रोड पर स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में रविवार शाम एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया. एक महिला ने नकली सोना को असली बताकर दिया और बदले में सोने के जेवर और नगद रकम लेकर चली गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है
मिली जानकारी के मुताबिक शाम लगभग 5 बजे दो महिला ग्राहक दुकान पर आई और अपने पुराने सोने के जेवर को दिखाते हुए उन्हें बदली करने की बात कही. दुकानदार को भरोसे में लेकर महिलाओं ने पुराने गहनों के बदले नया सोने का जेवर खरीदा और दुकान से चली गई.
बाद में जब दुकानदार ने दिए गए पुराने आभूषणों की जांच कराई तो पता चला कि वे नकली थे. इस धोखाधड़ी में महिलाओं ने कुल 47 नग सोने के जेवर और ₹80,000 नकद लेकर रफूचक्कर हो गई. घटना की खबर पुलिस को दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
कार से कार से गोल्ड चेन और कैश की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर : रायपुर में एक कार से गोल्ड चेन और कैश की उठाईगिरी हुई है. कार मालिक बाथरुम करने उतरा था. इस दौरान तीन युवक बाइक में पहुंचे और पूरी वारदात को अंजाम दिया. ये पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरज नारायण शर्मा ने थाने में शिकायत दी कि वह ठेकेदारी का काम करता है. रायपुर से वापस तिल्दा नेवरा अपने घर लौट रहा था. जलसो गांव के पास वह कार से बाथरुम के लिए नीचे उतरा. तभी पीछे से 3 लड़के कार के पास आ गए. उन्होंने धीरे से कार के दरवाजे को खोलकर भीतर रखे सोने की चेन और करीब 5 हजार रुपए पार कर दिए. सूरज को जब शक हुआ तो उसने आवाज़ लगाई. लेकिन आरोपी बाइक से जंगल की तरफ फरार हो गए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



