शातिर महिला चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ई-रिक्शा में सवार होकर हजारों रुपए की चोरी, धमतरी पुलिस ने 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Interstate gang of cunning female thieves busted, stealing thousands of rupees from an e-rickshaw; Dhamtari police arrested three women.

शातिर महिला चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, ई-रिक्शा में सवार होकर हजारों रुपए की चोरी, धमतरी पुलिस ने 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार

धमतरी : धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. धमतरी पुलिस ने तीन महिलाओं को ई-रिक्शा में एक महिला से नकदी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरिता त्रिपाठी साकिन मराठापारा धमतरी जो अपनी बच्ची के साथ  अपने बैग में 20 हजार रूपये नगद रकम लेकर गणेश चौक धमतरी से ई-रिक्शा में बैठकर जा रही थीं. इसी दौरान रामबाग के पास तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा उसी ई-रिक्शा को रोककर ई-रिक्शा में बैठकर सफ़र किया और विद्यावासिनी मंदिर के पास उतर गईं. इसके बाद जब प्रार्थिया कारगिल चौक के पास उतरकर ई-रिक्शा चालक को किराया देने लगीं,.तब उन्होंने बैग देखा तो उसमें रखी 20 हजार रूपये गायब था.
अज्ञात तीनों महिलाओं पर शक करते हुए थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. इस मामले की पातासाजी करने पर विंध्यवासिनी मंदिर के पास तीनों संदिग्ध महिलाएँ घूमते मिलीं. जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.
आरोपियों की पहचान प्रिया इंचुरकर, रंजू सेंडे और संगीता पाथरे के रुप में हुई है. जो सभी महाराष्ट्र की निवासी हैं. पुलिस ने उनके पास से आठ हजार छः सौ अस्सी रुपये की नकद राशि बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार
● (01) प्रिया इंचुरकर पति भोला इंचुरकर, उम्र 40 साल निवासी एम.जी. नगर तारसा रोड, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
● (02) रंजू सेंडे पति इनोद सेंडे, उम्र 50 साल निवासी मुंडीकोटा, घोघरा चौकी, थाना तिरोडा, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)
● (03) संगीता पाथरे पति विनोद पाथरे, उम्र 40 साल निवासी सतरापुर, खंडरवार कंपनी, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t