रायपुर जिला में दो जगह छापेमारी, फार्महाउस और खार से जुआ खेलते 26 जुआरी गिरफ्तार, ड्रोन से निगरानी कर पुलिस ने मारी रेड, मचा हड़कंप
Two raids were conducted in Raipur district, with 26 gamblers arrested at a farmhouse and a kharif pond. Police conducted the raid using drones, causing widespread panic.
रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज स्थित खार में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1.71 लाख नकद, 7 दोपहिया वाहन और ताशपत्तियां जब्त की गई. जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 4.72 लाख बताई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली कि खार में ताश के जरिए हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी आरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
गिरफ्तार आरोपी
देवेन्द्र वर्मा पिता नंदलाल वर्मा उम्र 37 साल निवासी ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर
वितिक गायकवाड़ पिता नयनदास गायकवाड़ 23 साल निवासी ग्राम भानसोज आजाद चौक थाना आरंग जिला रायपुर
दिनेश कुमार वर्मा पिता स्व रामनारायण वर्मा उम्र 40 साल निवासी पिपरहट्ठा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर
राधेश्याम पिता स्व0 रामचरण साहू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर
राहुल गायकवाड़ पिता प्रेमलाल गायकवाड़ उम्र 36 वर्ष साल निवासी ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर
पुष्कर साहू पिता अगनू साहू उम्र 36 वर्ष साल निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर
राजू साहू पिता स्व सुधूराम साहू उम्र 47 वर्ष साल निवासी ग्राम पिपरहट्ठा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर
कृष्ण कुमार साहू पिता स्व जेठूराम साहू उम्र 61 साल निवासी पिपरहट्ठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
नारायण चंद्राकर पिता शिवकुमार चन्द्राकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर
दिलेश्वर साहू पिता स्व फागूराम साहू 32 साल निवासी ग्राम जरौद थाना आरंग जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
फार्महाउस में जुआ खेलते 16 गिरफ्तार, ड्रोन से निगरानी कर रायपुर पुलिस ने मारी रेड
रायपुर : पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की मदद से थाना मुजगहन क्षेत्र स्थित फार्महाउस में जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ड्रोन के जरिए पहले जुए की पुष्टि की. इसके बाद संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी.
रेड के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2.12 लाख नकद, 2 चारपहिया वाहन, 8 दोपहिया वाहन, 17 मोबाइल फोन और ताश पत्तियां जब्त की गईं. जब्त सामान की कुल कीमत करीब ₹31 लाख बताई जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक आउटर इलाकों के फार्महाउस में अवैध जुआ और पार्टियों को लेकर लगातार निगरानी की जा रही थी. फार्महाउस संचालक के खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के निर्देशन में आगे भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
गिरफ्तार आरोपी
(1) सुरेश साहू पिता खेमराम साहू उम्र 33 साल साकिन न्यू पूरेना गुरु तेज बहादुर नगर मकान न. B5 महावीर नगर थाना राजेंद्र नगर
(2) नागेंद्र कुमार वर्मा पिता नकुल राम वर्मा उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड 7 ग्राम पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग
(3) गोविंद कुमार पिता चंद्र कुमार उमर 32 वर्ष दुर्गा चौक अमलीडीह थाना न्यू राजेंद्र नगर
(4) इशू देव वर्मा पिता आत्माराम वर्मा उम्र 29साल साकिन BSUP कालोनी के सामने दक्षिण मुखी गणेश मन्दिर के पास मठपुरना थाना मुजगहन रायपुर
(5) देवेंद्र यादव पिता नेतराम राम उम्र 28 वर्ष निवासी आजाद चौक पाटन थाना पाटन दुर्ग
(6) प्रेमशंकर धीवर पिता हिरदे लाल धीवर उम्र 45 वर्ष साकिन अमलीडीह बस्ती दुर्गा चौक न्यू राजेंद्र नगर
(7) नारायण ढीमर पिता बुधराम दीवार उमर 55 वर्ष ग्राम डटरंगा थाना सेजबहार जिला रायपुर
(8) कैलाश चतुर्वेदी पिता कृष्ण चतुर्वेदी उम्र 35 वर्ष निवासी उतई दुर्ग
(9) कृष्णा गेंदरे पिता स्व. भगतु गेंन्द्रे उम्र 56 साल साकिन ग्राम डोमा पोस्ट सेजबाहर थाना मुजगहन रायपुर
(10) राजेंद्र कुमार साहू पिता चंद्र कुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पानी टंकी अमलीडीह थाना अमलीडीह रायपुर
(11) सुरेंद्र कुमार पिता नरेश कुमार उमर 36 ग्राम तारा थाना पाटन जिला दुर्ग
(12) डोमन निषाद पिता परदेशी राम निषाद उम्र 33 वर्ष साकिन बजाज कालोनी सेक्टर 2 न्यू राजेंद्र नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर
(13) नेतराम साहू पिता भारत लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी दतरेंगा थाना मुजगहन रायपुर
(14) सौरभ राजपूत पिता शंकर सिंह राजपूत उमर 35 वर्ष पानी टंकी के पीछे भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती
(15) गुरुप्रीत सिंग पिता स्वर्ण सिंग उम्र 28 साल पता डूमरतराई रायपुर थाना टिकरापारा
(16) सूरज साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 24 साल साकिन सेक्टर 04 A94 कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



