पैसे नहीं देने पर टोल प्लाजा के पास ट्रक चालकों को चाकू किया हमला, चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
Truck drivers were stabbed near a toll plaza for refusing to pay. Police arrested them within hours, and four accused, including two minors, were arrested.
रायपुर/धरसीवा : तरपोंगी टोल प्लाजा पर चाय पीने रुके दो ट्रक चालकों से चाकूबाजी करने वाले चार आरोपियों को धरसीवा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं इस घटना ने टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक नम्बर MP 04 YN 4730 का चालक लवकुश तिवारी निवासी वाराणसी यूपी एवं एक अन्य ट्रक के चालक मनोज कोड़ावले शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे तरपोंगी टोल प्लाजा पर अपना ट्रक खड़ा कर पास की चाय दुकान में चाय पीने लगे. तभी अज्ञात चार आरोपी उनके पास आए और दारु पीने पैसों की मांग करने लगे.
इस दौरान भोपाल से भुवनेश्वर बच्चों का डायपर लेकर जा रहे ट्रक के चालक लवकुश तिवारी ने पैसे देने से मना किया तो अज्ञात आरोपियों ने लवकुश तिवारी पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी जंघा में गंभीर चोट आई. इसके बाद आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि दूसरे ट्रक चालक मनोज कोड़ावले से भी रुपए मांगने लगे उसने भी रुपए देने से मना किया तो उसकी दाहिने हाथ पर चाकू से वार कर दिया दोनों ट्रक चालक चाकू लगने से घायल होकर किसी तरह पतासाजी कर धरसीवां पुलिस थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने ट्रक चालकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 ( 2) 351(2) 118(1) 119(1) 3,(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया ओर पतासाजी शुरु की और पुलिस ने चंद घंटों में सुराग लगान शुरु किया.
चाकूबाजी की इस घटना को टी आई धरसीवा राजेंद्र सिंह दीवान ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए. साथ ही आसपास के सीसीटीवी की मदद ली. जिससे पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली.
पुलिस ने आरोपी रियाज खान पिता इशाक खान उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर चार कूरा विकास साहू पिता रामधन साहू उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर छह तिल्दा नेवरा और 2 नाबालिग बालकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
पूंछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने एक साथी विकास का जन्मदिन मनाने टोल प्लाजा के पास गए थे. जहां जन्मदिन मनाए मस्ती किए ओर फिर ट्रक चालकों से पैसे मांगे नहीं देने पर चाकू से हमला किया.
अक्सर टोल प्लाजा के आसपास आपराधिक घटनाओं का होना कहीं न कहीं टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े करता है. लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालक ही नहीं बल्कि प्राइवेट कार से परिवार सहित सफर करने वाले लोग टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षित समझकर वहां रुकते हैं और टोल प्लाजा के आसपास की दुकानों पर चाय नाश्ता आदि करते हैं. लेकिन चाकूबाजी जैसी घटना होने के बाबजूद टोल कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वाहन नहीं करते. पुलिस को खबर तक नहीं देते ऐसे में चाकूबाजी जैसी घटना की कुछ चालक तो पुलिस तक पहुंचकर रिपोर्ट कर देते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग डर के मारे रिपोर्ट तक नहीं करते. क्या ऐसे असुरक्षित माहौल में भविष्य में कोई टोल प्लाजा के आसपास रुकना पसंद करेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



